बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी बिहार के DGP आरएस भट्टी (RS Bhatti) के फोन पर मिली. आरोपी ने DGP आरएस भट्टी को पिछले महीने एक ऑडियो क्लिप भेजी थी. जिसमें धमकी देते हुए कहा गया कि नीतीश से कहो BJP से अलग हो जाएं, नहीं तो उन्हें बम से उड़ा देंगे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है. उसे बीती रात पटना लाया गया और पूछताछ हो रही है. पूछताछ में आरोपी ने अपना आरोप कबूल लिया है. आरोपी ने 30 जनवरी को भेजे 5 ऑडियो मैसेज में विधायकों को भी मारने की बात भी कही थी. आरोपी ने कहा था,
''BJP से हट जाएं वरना...'' नीतीश कुमार को मिली जान से मारने की धमकी, और क्या पता चला?
बिहार के DGP RS Bhatti के फोन पर Nitish Kumar को जान से धमकी मिली. आरोपी को कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है.
“मुख्यमंत्री को कहिए BJP से हट जाएं नहीं तो बम से उड़ा देंगे. उनके विधायक को भी मारेंगे, जैसा यूपी में हुआ था.”
ये भी पढ़ें: फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी ने क्या प्लान बनाया था, कैसे सदन में नीतीश ने उसे फेल कर दिया?
धमकी मिलने के बाद राज्य की आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offence Unit) ने इस मामले में संज्ञान लिया था. इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट ने जांच के बाद कर्नाटक में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. धमकी देने वाले आरोपी का नाम सोनू है. डीजीपी को जिस मोबाइल नंबर से मैसेज आया था, जांच करने पर उसकी लोकेशन कर्नाटक के देवनगिरि जिले में मिली थी. जिसके बाद EOU की टीम आरोपी का पता लगाने देवनगिरि पहुंची. पता चला कि आरोपी BNM हाईटेक एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल में बोरा सिलाई का काम करता है. EOU की टीम आरोपी को लेकर 14 फरवरी की देर रात पटना आ गई.
आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर का निवासी बताया जा रहा है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर ये काम किया. उसके मुताबिक, बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी को लेकर वहां की सरकार जिम्मेदार है. वहीं जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक, आरोपी की तरफ से भेजे गए ऑडियो क्लिप को बाद में सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया. जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो इसमें पता चला कि वीडियो अपलोड करने वाले दो यूट्यूबर पटना के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.