The Lallantop

ये हैं अमेरिका में ड्रग्स का रैकेट चलाने वाले दो भारतीय, जिनका आका बम धमाके कर भारत से भाग गया

इन दोनों भारतीयों का बॉलीवुड से गहरा कनेक्शन है.

post-main-image
बाएं से अभिनेत्री किम शर्मा का पूर्व पति अली पंजानी, मोस्‍ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम और ममता कुलकर्णी का पति विक्की गोस्वामी.
अमेरिका में ड्रग्स की स्मगलिंग करने वालों को पकड़ने का जिम्मा है DEA के पास. DEA मतलब ड्रग्स  एनफोर्समेंट एजेंसी. इसने अमेरिका में एक बड़े ड्रग रैकेट का खुलासा किया है. और इस ड्रग्स रैकेट में जिनका नाम सामने आया है, वो सब के सब भारत के रहने वाले हैं. DEA के मुताबिक इस ड्रग्स के रैकेट का मास्टरमाइंड और कोई नहीं, बल्कि भारत में 1993 में हुए बम धमाके का मुख्य आरोपी दाउद इब्राहिम है. वो अपने दो सहयोगियों विकी गोस्वामी और अली पंजानी के साथ भारत में दवा कंपनी के नाम पर मैंड्रेक्‍स और एफेड्रिन जैसे ड्रग्स बनाता था और अमेरिका में बेचता था.  विक्की गोस्वामी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी का पति है, जबकि अली पंजानी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस किम शर्मा का पूर्व पति है. DEA ने 25 जुलाई को न्यू यॉर्क की कोर्ट में जो जांच रिपोर्ट दाखिल की है, उसमें इन दोनों नामों का जिक्र है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि दुबई की एक अदालत ने दाऊद के सहयोगी और ममता कुलकर्णी के पति विक्की गोस्वामी को ड्रग तस्करी का दोषी पाया था और उसे जेल भेज दिया था. 2013 में जब विकी जेल से बाहर आया, तो उसने फिर से  ड्रग्स बेचना शुरू किया. लेकिन इस बार उसने देश बदल दिया था और केन्या चला गया था. केन्या में ही विकी को अली पंजानी का साथ मिला. गोस्वामी ने भारत के एक डॉक्टर बिपिन पांचाल से संपर्क किया और मोम्बासा में मीटिंग भी की. मीटिंग में डॉक्टर पांचाल ने आश्वासन दिया कि वह भारत में एक दवा कंपनी से एफेड्रिन की सप्लाई कर देगा. एफेड्रिन को युगांडा ले जाया जाएगा. वहां इसे मेथामफेटामाइन में बदल दिया जाएगा.मेथामफेटामाइन एक तरह का नशा है जो कई केमिकल से तैयार किया जाता है. यह हेरोइन से भी घातक होता है. विक्की गोस्वामी ने केन्या से मैंड्रेक्स, कोकीन, हशीश, हेरोइन और एफेड्रिन की तस्करी की. उसने शुरू में मोम्बासा में इब्राहिम अकाशा सिंडिकेट के लिए काम किया. अली पंजजानी बाद में केन्या से मुंबई भाग आया. अगस्त के अंतिम सप्ताह में उसे आखिरी बार बांद्रा के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में देखा गया था. केन्या की पुलिस ने इस पुष्टि की है कि अली पंजानी ड्रग मामले में वॉन्टेड है. मोम्बासा पुलिस अब भारत में पंजानी को हिरासत में लेने के लिए इंटरपोल से संपर्क कर रही है. हालांकि मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि अली पंजानी मुंबई में किसी भी मामले में वॉन्टेड नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है. drug रिपोर्ट में कहा गया है कि डीईए के अंडरकवर एजेंटों ने एक स्टिंग ऑपरेशन शुरू किया था. एजेंटों ने गोस्वामी और इब्राहिम अकाशा के साथ ड्रग डील की. सबूत के साथ डीईए ने मोम्बासा में गोस्वामी और इब्राहिम अकाशा सिंडिकेट के सदस्यों को गिरफ्तार करा दिया. बाद में उन्हें अमेरिका की सरकार ने अपने यहां ले लिया. गोस्वामी गवाह बन गया और उसने अकाशा सिंडिकेट के सारे राज खोल दिए. गोस्वामी ने दक्षिण अफ्रीकी तस्करों के नाम भी बता दिए. इनमें कई के दाऊद इब्राहिम गिरोह के साथ करीबी संबंध हैं. अब केन्या की पुलिस अली पंजानी को गिरफ्तार करना चाहती है. इसके लिए इंटरपोल के जरिए मुंबई पुलिस से संपर्क की कोशिश कर रही है. अली के बारे में पता चला था कि वह मुंबई के एक अस्पताल में सर्जरी करा रहा है. मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि अब तक अली पंजानी मुंबई में किसी भी मामले में वांछित नहीं है, इसलिए उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है.
क्या है नैटग्रिड जो पी.चिदंबरम का सपना था, जिसे अमित शाह पूरा करने वाले हैं। दी लल्लनटॉप शो|Episode 302