आपको बता दें शिकायत दर्ज करने वाली महिला ने भूषण पर उनके साथ 2017 से लेकर 2020 तक अलग-अलग जगहों पर बलात्कार करने के गंभीर आरोप लगाए थे. फ़िलहाल भूषण मुंबई से बाहर हैं.भूषण कुमार के खिलाफ़ दर्ज हुई कंप्लेंट एकदम झूठी और बेबुनियाद है. भूषण कुमार पर काम देने के बहाने 2017 से 2020 तक इन महिला के साथ यौन शोषण करने का जो आरोप है, वो सरासर गलत है. ये रिकॉर्ड में है कि ये महिला पहले ही टी-सीरीज़ के बैनर तले बनी फ़िल्मों और म्यूजिक वीडियोज़ में काम कर चुकी हैं.
मार्च 2021 के करीब ये महिला भूषण कुमार के पास वेब सीरीज़ के लिए फंड मांगने आईं थीं जिसे वे प्रड्यूस कर रहीं थीं. हमारी ओर से नम्रता से उन्हें मना कर दिया गया था. जिसके बाद जून 2021 में लॉकडाउन खुलने के बाद वो अपने एक साथी के साथ टी-सीरीज़ के ऑफिस आकर जबरन एक बड़ी रकम की मांग करने लगीं. जिसके फलस्वरूप टी-सीरीज़ की तरफ़ से मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में 1 जुलाई 2021 को इन महिला और इनके साथी के खिलाफ़ जबरन वसूली करने की शिकायत दर्ज कराई गई. हमारे पास सबूत के रूप में इनकी जबरन वसूली की मांग करने के वक़्त की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है. जिसे हम इस केस की छानबीन कर रही एजेंसी को भी मुहैया करवा देंगे. जो इस वक़्त उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है वो और कुछ नहीं, सिर्फ उनके और उनके साथी के खिलाफ़ की गई कंप्लेंट का बदला लेने की कोशिश मात्र है. हम अपनी लीगल टीम के साथ इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं. जल्द से जल्द इनके खिलाफ़ हम लीगल एक्शन लेंगे.
भूषण कुमार और- उनकी पत्नी दिव्या खोंसला कुमार.
रेप के आरोप पर भूषण कुमार की तरफ से क्या जवाब आया?
मुंबई के डीएन नगर थाने में तीस साल की महिला ने भूषण के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

टी सीरीज़ की तरफ़ से भूषण केस में जवाब जारी किया गया है.
16 जुलाई की सुबह टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर मुंबई के DN नगर पुलिस स्टेशन में एक 30 वर्षीय महिला के साथ रेप का मामला दर्ज होने की खबर आई. एक महिला ने पुलिस से अपनी पहचान गुप्त रखे जाने की गुज़ारिश के साथ भूषण के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. महिला का इल्ज़ाम था कि भूषण काम देने के बहाने लंबे वक़्त से उनके साथ दुष्कर्म कर रहे थे. आजतक की खबर के अनुसार अब इस मामले में भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ की ओर से बयान जारी किया गया है. जिसमें लिखा है,