The Lallantop

भूपेंद्र जोगी वाला मीम ऐसा फटा, गूगल के मैदान में सबसे ऊंचा झंडा गाड़ दिया

भूपेंद्र जोगी वाला मीम गूगल के  Year in Search 2023 में रहा पहले नंबर पर.

post-main-image
भूपेंद्र जोगी का वीडियो 2018 का है, मीम 2023 में दौड़ा. फोटो- इंस्टा/GoogleIndia

महीनों के मामले ये दिसंबर किसी Corporate Employee का नोटिस पीरियड है. इस महीने सारे Apps और वेबसाइट बन जाते हैं मुनीम और लगाते हैं हिसाब, पूरा साल देश के लोग क्या खाये, क्या पिए, क्या सुने, क्या देखे, क्या घूमे, ये बात हर Apps और वेबसाइट बताते नज़र आते है. अब गूगल बाबा ने Year in Search 2023 की लिस्ट जारी कर दी है. माने पूरा साल क्या चला, लोग क्या बतियाए, क्या खोजे-खंगाले, सारा चिट्ठा सामने आ चुका है.
 

हमको भी उत्सुकता हुई कि देखा जाए इंडिया में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला मीम क्या रहा. पता चला हमारे “Bhupendra Jogi” ने इस लिस्ट में टॉप कर दिया है. 5 साल पुराने यानी 2018 के लल्लनटॉप की  से निकले भूपेंद्र जोगी 2023 में आकर वायरल हुए और वायरल हुए तो ऐसा हुए, ऐसा हुए कि सारे मीटर ही टूट गए.

कौन हैं भूपेंद्र जोगी?

भूपेंद्र जोगी हमें मिले थे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में. उस समय पर शिवराज सिंह चौहान की बात बड़ी वायरल थी कि मध्य प्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से अच्छी हैं. उसी बात से निकली बात पर जब सौरभ द्विवेदी ने भूपेन्द्र जोगी नाम के भाजपा समर्थक से पूछा कि आप यूएस में कहां कहां गए हैं नाम बताइए तो उन्होंने वो मशहूर शब्द कहा था "भूपेन्द्र जोगी" बस वही क्लिप दौड़ गयी. पूरी कहानी आप में देख सकते हैं.

वायरल होने के बाद?

वायरल होने के बाद भूपेंद्र जोगी की एक और मुलाकात लल्लनटॉप से हुई. इस में उन्होंने वायरल होने का किस्सा सुनाया. अभी भूपेंद्र जोगी ने इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना लिया है. वहां भी उन्हें बम्पर प्यार मिल रहा है. उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. 

और कौन से मीम सबसे ज़्यादा खोजे गए?

भूपेंद्र जोगी के अलावा लिस्ट में और भी वायरल मीम्स दिखे, ये रही लिस्ट:
1) Bhupendra Jogi meme
2) So Beautiful So Elegant meme
3) Moye Moye meme
4) Aayein meme
5) Aukat Dikha Di meme
6) Ohio meme
7) The Boys meme
8) Elvish Bhai meme
9) The Waffle House New Host meme
10) Smurf Cat meme

आपको इस साल का सबसे मज़ेदार मीम कौन सा लगा? हमें कमेंट करके बताइए.

वीडियो: शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे भूपेंद्र जोगी, सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या लिखा?