7 फरवरी के दिन, भोपाल में एक अंतरधार्मिक विवाह के मामले में मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया था (Bhopal Interfaith Marriage Case). जिसने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हिंदू लड़की से शादी करने के लिए कोर्ट का रुख किया था. लेकिन मौके पर पहुंचे ‘हिंदू-संगठन’ के कुछ लोगों ने युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया और उसकी पिटाई कर दी थी. अब उसी युवक का बयान सामने आया है. जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा मांगी है.
हिंदू लड़की से शादी करने पहुंचे मुस्लिम लड़के की हुई थी पिटाई, अब जान पर खतरा होने की बात कही है
Bhopal में एक अंतरधार्मिक विवाह के मामले में मुस्लिम युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. जिसमें ‘हिंदू-संगठन’ के कुछ लोगों ने युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया था और उसकी पिटाई कर दी थी. अब उसी युवक का बयान सामने आया है.

नरसिंहपुर जिले का रहने वाला 28 साल का युवक पेशे से JCB ऑपरेटर है. 7 फरवरी के दिन वह अपनी प्रेमिका के साथ भोपाल आया था. दोनों ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर कराने का फैसला किया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने आरोप लगाया है कि जिस वकील ने दोनों की शादी कराने का वादा किया था. उसी ने चुपके से हिंदू संगठनों को फोन पर सूचना दे दी. इसके बाद ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने युवक पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी.
घटना के बाद पुलिस ने बताया कि युवक के बयान के आधार पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बल्कि जिस युवक पर हमला हुआ था, पुलिस ने उसी को ‘लव जिहाद’ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि युवक को, महिला को अपना धर्म बदलने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार लिया गया है.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम लड़का-हिंदू लड़की शादी करने कोर्ट पहुंचे, हिंदू संगठन को पता चला, भरे कोर्ट में पीटा
‘हमले के बाद से घर नहीं लौटा…’इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए युवक ने बताया कि वह हमले के बाद से घर नहीं लौटा है. उसका कहना है कि उसे और उसके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. युवक ने बताया,
‘मेरी मंगेतर ने कोर्ट मैरिज के लिए एक वकील से संपर्क किया. मैंने 35,000 रुपये का भुगतान किया, लेकिन शादी रजिस्टर होने से पहले ही वकील ने कुछ लोगों को बुला लिया और उन लोगों ने मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने मुझ पर जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया, लेकिन मेरी मंगेतर ने बार-बार इससे इनकार किया. वकील ने मेरा फोन भी छीन लिया. मुझे अपमानित किया गया, लूटा गया और न्याय नहीं मिला.’
आगे उसने बताया,
‘अगर एक पुलिस अधिकारी ने मुझे एमपी नगर पुलिस स्टेशन में नहीं भेजा होता, तो मेरी हत्या हो सकती थी.’
हालांकि, युवक के वकील ने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोपों से इनकार कर दिया है. वहीं, महिला ने भी जबरन धर्म परिवर्तन के आरोपों से इंकार किया है. युवक का कहना है कि ये आरोप झूठे है. महिला और वह वयस्क है और हमने अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला किया था.
वीडियो: पड़ताल: महाकुंभ के पोस्टर पर मुस्लिम युवक ने किया पेशाब? क्या है सच्चाई?
