The Lallantop

एक्स गर्लफ्रेंड चाट..बेंगलुरु की इस दुकान का नाम पढ़कर सोशल मीडिया लहालोट!

Bengaluru Ex Girlfriend Chaat Shop: दुकान की फोटो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- क्या आप अपने ब्रेकअप के बारे में बात करना चाहते हैं? तो अब डरने की जरूरत नहीं है.

post-main-image
बेंगलुरु की इस दुकान का नाम एक्स-गर्लफ्रेंड चाट है. (तस्वीर- सोशल मीडिया)

अपने बिज़नेस को हिट कराने के लिए, दुकान को चलाने के लिए लोग अलग और अजब तरीके अपनाते हैं. कोई दुकान का सेटअप अनोखा रखता है, कोई डिश के यूनिक नाम रखता है. कभी-कभी तो लोग स्टोर का नाम ही यूनिक रखते हैं. इन दिनों एक दुकान की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. वजह है- दुकान का नाम.

दुकान का नाम ‘एक्स गर्लफ्रेंड चाट’

सोशल मीडिया X पर  @dankchikidang नाम के यूजर ने चाट की एक दुकान का फोटो पोस्ट किया है. दुकान का नाम है- ‘एक्स-गर्लफ्रेंड बंगारपेटे चाट’. फोटो शेयर करते हुए लिखा- 

“क्या आप अपने ब्रेकअप के बारे में बात करना चाहते हैं? तो अब डरने की जरूरत नहीं है.”

फोटो के पोस्ट होने के बाद लोगों के मजेदार कमेंट्स आने शुरू हो गए. राज नाम के यूजर ने लिखा- 

"ऐसा नाम रखने के लिए हिम्मत चाहिए, अभी भी उलझन में हूं कि रोना है या हंसना है!"

विशाल जैन नाम के यूजर ने स्टोर के अंदर बैठे कस्टमर की ओर इशारा करते हुए लिखा,

 ''अंदर बैठा शख्स परेशान लग रहा है. वो अपने एक्स के बारे में सोच रहा होगा."

स्नेहा शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, 

"अगर वह आदमी कस्टमर नहीं है, तो वह वहां बैठा एक एक्स कपल है."

एक यूजर ने दावा किया, 

“मुझे 100% यकीन है कि यहां की चाट का स्वाद नमकीन होगा.”

यह दुकान बेंगलुरु के RT नगर में स्थित है. अगर आप इस दुकान पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको वहां की चाट का दाम और यहां के मेन्यू के बारे में भी बता देते हैं. दुकान के काउंटर पर चिपके दो मेन्यू दिख रहे हैं. एक अंग्रेजी में है और दूसरा कन्नड़ में. दुकान पर पानी पूरी, मसाला पूरी, दही पूरी, निपट मसाला, सेव पूरी, भेल पूरी और चिप्स मसाला मिलता है. वायरल फोटो में इन सब स्ट्रीट फूड्स के दाम भी दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 18 लीटर दूध देने वाली भैंस ऑनलाइन ऑर्डर की, और फिर... खेला हो गया

वीडियो: सोशल लिस्ट: मिया खलीफा वायरल वीडियो में सड़क पर महिला से लड़ते आईं नज़र, लोगों ने क्यों घेरा?