कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर्स को रोकने की कोशिश कर रही दो लड़कियों का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल है. वीडियो में दोनों लड़कियां हिंदी और कन्नड़ भाषा में बात करके ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि कैसे हिंदीभाषियों को ज्यादा किराया देना पड़ता है. इस वायरल वीडियो में एक लड़की हिंदी में बोलती है, जबकि दूसरी कन्नड़ में. वायरल वीडियो में लड़कियां शहर में अलग-अलग जगहों के लिए ड्राइवरों से संपर्क कर रही हैं. लेकिन ड्राइवर दोनों भाषाओं में पूछे जाने पर अलग-अलग रिएक्शन देते हैं (Hindi vs Kannada debate on social media).
बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने हिंदी बोलने पर मांगा ज्यादा किराया! वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल
Bengaluru Auto Rickshaw Driver News: वायरल वीडियो में लड़कियां शहर में अलग-अलग जगहों के लिए ड्राइवरों से संपर्क कर रही हैं. लेकिन ड्राइवर दोनों भाषाओं में पूछे जाने पर अलग-अलग रिएक्शन देते हैं.
वीडियो में एक ऑटो ड्राइवर से दोनों लड़कियां एक ही जगह जाने के लिए अलग-अलग पूछती हैं. एक हिंदी में, जबकि दूसरी कन्नड़ में. लेकिन इसके बावजूद, ड्राइवर हिंदी बोलने वाली लड़की को मना कर देता है. वहीं, कन्नड़ बोलने वाली लड़की को ले जाने के लिए मान जाता है. एक और ऑटो ड्राइवर ने हिंदी बोलने वाली लड़की से इंदिरानगर इलाक़े के लिए 300 रुपये मांगे. लेकिन जब दूसरी लड़की ने कन्नड़ में पूछा, तो उसने किराया घटाकर 200 रुपये कर दिया. पहले आप वीडियो देखें-
एक ड्राइवर ने हिंदी बोलने वाली लड़की को अनदेखा कर दिया, लेकिन कन्नड़ बोलने वाली लड़की को ले जाने के लिए तैयार हो गया. वीडियो को 5 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, इसके कॉमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने अलग-अलग दावे किए हैं. एक यूज़र ने लिखा,
दयनीय मानसिकता.. दक्षिण भारतीय राज्य हमेशा सिर्फ़ अपने राज्य का रोना रोते हैं, लेकिन देश की कभी परवाह नहीं करते..
एक यूज़र ने लिखा,
दिल्ली में दक्षिण भारतीयों के साथ भी ऐसा ही होता है... अगर आप दक्षिण से हैं, भले ही आप अच्छी हिंदी बोलते हों, तो वो आपसे दोगुना रेट वसूलते हैं...
एक यूज़र ने तो अलग ही रास्ता सुझा दिया. लिखा,
हम सभी पहले भारतीय हैं. लेकिन हमें हर संस्कृति, हर भाषा का सम्मान करना चाहिए. ‘इसलिए गैर कन्नड़ लोग कन्नड़ सीख लें.’
वहीं, सोना नाम की एक यूज़र ने लिखा,
सिर्फ़ बेंगलुरु में ये होता है… कर्नाटक के बाक़ी इलाक़ों, मसलन उत्तर कर्नाटक के लोग ऐसा नहीं करते.
एक और यूज़र ने लिखा,
इस मामले में हैदराबाद बेहतर है. उन्हें हिंदी समझ आती है और वो इस तरह की चीज़ें नहीं करते.
एक और यूज़र ने लिखा,
मुंबई में बस डेस्टिनेशन बताएं.. ड्राइवर मीटर चालू कर देगा.. जबरदस्ती भाषा सीखने की ज़रूरत नहीं.
इस पूरी डिबेट पर आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट कर ज़रूर बताएं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : पानीपत में ब्रा पहनकर घूमते लड़के की बीच बाज़ार पिटाई पर सोशल मीडिया क्या बोला?