The Lallantop

पराठे की ऐसी कुटाई देख लोग बोले 'इस कुटाई से तो बैक्टीरिया भी मर जाए'! वीडियो वायरल

'फूडी इंसान' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट है. उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दुकानदार पराठा तैयार होने के बाद उसे दे चाटे, दे कंटाप पीट रहा है.

post-main-image
पिटाई पराठे की वीडियो आने के बाद लोगों ने जमकर मौज ली(फोटो: आजतक)

पराठे, परांठे, पराम्ठे और भी ना जाने कितने नाम और प्रकार. लेकिन एक नए प्रकार का पराठा बाजार में आया है. प्रकार को लोग नाम दे रहे हैं पिटाई पराठा, कुटाई पराठा, सूतमसूत पराठा और भी ना जाने क्या-क्या. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल है. जिसमें दुकानदार पराठे को हचक के कूट रहा है और उसके बाद ग्राहकों को उसे दे रहा है. वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है.

'फूडी इंसान' नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट है. उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में दुकानदार पराठा तैयार होने के बाद उसे दे चाटे, दे कंटाप पीट रहा है. ऐसा पीट रहा है जितना शायद धोबी भी कपड़े को पीटने में शर्मा जाता हो. पीटने के बाद जब पराठे के चिथड़े उड़ जाते है तो वो उसे एक डोंगे में रख देता है. और ग्राहकों को सब्जी और उबले अंडे के साथ सर्व करता है.

वीडियो पर लोगों ने कमेंट सेक्शन ने खूब मजे लिए,

सिद्धेश नाम के यूजर लिखते हैं कि दुकानदार ने 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिया खत्म कर दिए होंगे.

वियूंगोप्वॉइंटज ने कमेंट कर पूछा कि क्या स्वच्छता भारत में अपराध है.

निखिल भाई ने कहा कि क्या खाने का उत्पीड़न नहीं है.

मिस्टर प्रेम ने कहा

'ऑर्डर करने वाला दूर से ही भाग जाते होंगे.'

गुप्ता जी नाम के यूजर ने पराठे के लिए न्याय की मांग की है.

दी साय रीगल का मानना है कि ऐसी कुटाई से बैक्टीरिया भी मर जाएंगे.

सॉफ्टेस्ट नाम के यूजर ने पराठे के बारे में बताया कि बंगाल में इसे चेरा परोठा बोला जाता है.

आर्यन नाम के यूजर का कहना है कि इन्हें साफ-सफाई का डर है. नहीं नहीं. साफ-सफाई को इनका डर है.

 

डी एंजेल नाम के यूजर ने कटाक्ष करते हुए बताया,

'वो लोग जो हाइजीन की बात कर रहे हैं ये उनके लिए है. हम रोज हजारों रीले देखते हैं जिसमें इटालियंस बिना दस्ताने के हाथ से पास्ता बनाते हैं. और लोग उनकी हाइजीन के बारे में बात नहीं करते हैं. लेकिन वहीं अगर को भारतीय ऐसा करता है तो लोगों को हाइजीन की याद आ जाती है.'

ये भी पढें: भारतीय यूनिवर्सिटी पहुंचे जापानी बुजुर्ग ने तमिल गाना गाकर धूम मचा दी, वीडियो वायरल

आपका इस पर क्या कहना है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. 

वीडियो: सनातन को गाली देने के मामले में उदयनिधि स्टालिन को सुप्रीम कोर्ट ने डांट लगा दी