The Lallantop

UP: 'सांसद, विधायक, मंत्री किसी ने साथ नहीं दिया...' BJP नेता ने किया मुस्लिम बनने का एलान

UP में Bareilly के BJP उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने धर्म परिवर्तन करने का एलान कर दिया. इनका एक काम नहीं हो पा रहा था. बताया कि कोई विधायक, सांसद और मंत्री साथ नहीं दे रहा. फिर क्या हुआ? क्या है ये पूरा मामला?

post-main-image
प्रदीप अग्रवाल ने अब खुद सबकुछ बताया है | फोटो: आजतक

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक BJP नेता ने पार्टी को बड़ी मुश्किल में डाल दिया. अचानक एलान कर दिया कि इस्लाम धर्म स्वीकार करने वाले हैं. इनका नाम है प्रदीप अग्रवाल और ये बरेली में BJP के महानगर उपाध्यक्ष हैं. प्रदीप ने अपना शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने से निराश होकर सोशल मीडिया पर धर्मांतरण वाली बात लिख दी. बोले बहुत निराश हूं, सांसद और विधायक किसी ने मेरा पक्ष नहीं लिया और अब 15 दिन के भीतर धर्म परिवर्तन कर लूंगा. फिर क्या हुआ? आइए सब कुछ जानते हैं.

आजतक से जुड़े कृष्ण गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - फेसबुक - पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा,

‘मैं 1988 से भाजपा का सिपाही हूं. पार्टी सत्ता में रही या विपक्ष में रही, मैं हमेशा साथ रहा. मैंने बिल्कुल निर्दोष होने के बाद भी 7 महीने जेल काटी है. अदालत ने भी मुझे निर्दोष माना है, इसके बाद भी मेरे दोनों शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है… मेरे साथ हुई घटना का पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, मंत्री ने संज्ञान नहीं लिया. कोई अगर साथ नहीं दे सकता, तो कम से कम खड़े होकर दो बोल तो प्यार के बोल सकता है…मैं अपनी सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता. लेकिन मैं बहुत मजबूर हूं. इस सरकार में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं, पार्टी के किसी भी विधायक, सांसद और पदाधिकारी की बात का संज्ञान भी नहीं लेते हैं. किसी की बात नहीं सुनते हैं.’

धर्म परिवर्तन करने की चेतावनी देते हुए प्रदीप अग्रवाल ने आगे लिखा,

‘अफसर शाही हावी है. हम अधिकारियों के चक्कर काटते हैं फिर भी कोई काम नहीं बनता है. मेरे ऊपर जो धारा 307 का मामला चल रहा है, मैं उसमें दोष मुक्त हो चुका हूं, फिर भी मेरा लाइसेंस निरस्त किया जा चुका है… इस घटना से मेरा मन बहुत दुखी है. मन में विचार आ रहा है, क्यों न मैं हिंदू धर्म त्याग कर मुसलमान धर्म अपना लूं. उनके साथ रहूंगा, तो पीड़ा और दुख तो नहीं होगा… अगर मेरी बात अभी नहीं सुनी गई तो मैं 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा.’

प्रदीप ने 18 महीने पहले किया था फायर!

अप्रैल 2022 की बात है. बरेली के सुभाष नगर इलाके में रहने वाले एक सिपाही के बेटे हिमेश के साथ प्रदीप अग्रवाल की कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि झगड़ा बढ़ा और प्रदीप ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया. हिमेश घायल हो गया. इस पूरे मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज होने के बाद बरेली के डीएम रविंद्र कुमार ने पुलिस रिपोर्ट के आधार पर प्रदीप अग्रवाल के दोनों शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया.

धर्म परिवर्तन की चेतावनी के बाद क्या हुआ?

धर्म परिवर्तन की चेतावनी के बाद प्रदीप अग्रवाल ने आजतक से बात की. उन्होंने बताया,

‘मैं 7 महीने जेल में रहा, जेल से मैं जमानत पर बाहर आया. उसके बाद मैंने पैरवी की. मुझे दोष मुक्त कर दिया गया है. मेरे लाइसेंस जमा हैं, उसकी कार्रवाई चल रही थी. मैं डीएम साहब से मिला और मैंने कहा कि मैं मुकदमे से छूट गया हूं, मेरे लाइसेंस बहाल कर दिए जाएं. लेकिन डीएम साहब ने मेरे दोनों लाइसेंस निलंबित कर दिए. इससे मुझे रोष हुआ और फिर मैंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दिया कि अगर मेरे साथ न्याय नहीं हुआ तो मैं मुस्लिम धर्म अपना लूंगा.'

प्रदीप ने आगे बताया कि इस चेतावनी के बाद उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधि द्वारा मामले पर संज्ञान लिया गया है. प्रदीप के मुताबिक इस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनके साथ कोई अन्याय नहीं होगा.

इस मामले पर राजनीतिक हलचल मचने के बाद प्रदीप अग्रवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया है.

वीडियो: 100 राउंड फायरिंग,6 पुलिसवाले सस्पेंड, बरेली गोली कांड का पूरा सच क्या?