यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में एक शख्स ने बिजली विभाग के जेई (Junior Engineer) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शख्स का आरोप है कि बिजली का बिल ठीक कराने के बदले इंजीनियर ने उससे पत्नी को लेकर आने के लिए कहा. इस मामले में शख्स ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. हालांकि, अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को इंजीनियर ने मनगढ़ंत और फर्जी बताया है.
'अपनी बीवी को मेरे पास लाओ, बिल सही हो जाएगा... ' यूपी के इस जेई पर बहुत गंभीर आरोप लगे हैं
Barabanki JE News : शख्स का आरोप है कि बिजली का बिल ठीक कराने के बदले जेई ने उसकी पत्नी को लेकर आने के लिए कहा. इस मामले में शख्स ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की है. उसने पूरी घटना विस्तार से बताई है. इसपर जेई की भी सफाई आई है.
.webp?width=360)
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के लोनी कटरा थानाक्षेत्र के शाहपुर शिदवी इलाके का है. यहां एक शख्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल के जरिए मध्यांचल विद्युत विभाग के एमडी को शिकायत भेजी. शिकायत में उसने बताया कि 13 मार्च 2024 को निरीक्षण के दौरान जेई प्रदीप कुमार उनके घर पहुंचे थे. उस दौरान उनकी नजर शख्स की पत्नी पर पड़ी. इसके बाद इंजीनियर ने कहा, “तुम्हारी पत्नी बड़ी सुंदर है... बिजली बिल ठीक कराना है तो पत्नी को मेरे पास लेकर आओ.”
ये भी पढ़ें: UP: 300 को नौकरी से निकाला, FIR तक करवा दी फिर भी हड़ताल नहीं रोक रहे बिजली कर्मचारी
शख्स ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद अचानक बिजली बिल ज्यादा आ गया. किसान का आरोप है, उसको 94,864 रुपए बिजली का बिल भेजा गया. उसने आरोप लगाया है कि जेई ने जानबूझकर बिजली कनेक्शन पर गलत रीडिंग चढ़ा कर बिल बढ़ा दिया और फिर कनेक्शन काट दिया. इसके बाद जब वह बिल ठीक कराने के लिए जेई के पास गया तो उसने कहा,
“पत्नी को लेकर आना, तब बिजली का बिल ठीक होगा.”
इसके बाद वो कुछ दिन तक बिजली के दफ्तर नहीं गया. इस बीच 31 जनवरी 2025 को वह इंजीनियर के कार्यालय पर बिल ठीक कराने दोबारा गया. लेकिन इस बार फिर जेई ने पिछली बात दोबारा दोहराई और कहा,
“दौड़ भाग कर थक गए होगे, अब तुम 40 हजार रुपए और साथ में पत्नी लेकर आओगे तब बिजली का बिल ठीक होगा.”
इन आरोपों को बिजली विभाग ने जेई ने फर्जी बताया है. उन्होंने क्षेत्राधिकारी से इस मामले की शिकायत की है और कहा है कि यदि आरोप सही हैं तो सबूत प्रस्तुत किए जाएं. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
वीडियो: UP में बिजली कटौती के बाद मचा बवाल, सड़क पर लेट गए बुजुर्ग