The Lallantop

जुगाड़ विज्ञान में भारत को टक्कर दे रहे बांग्लादेशी, सड़क पर 'रिक्शा ट्रेन' दौड़ा कर वायरल हो गए

Viral Video को इंस्टाग्राम पर अशरफ-उल-राहत नाम के यूजर ने लिखा है. वायरल वीडियो में 7 रिक्शेवाले हैं. मस्ती से अपना रिक्शा चला रहे हैं. रिक्शे के ऊपर रिक्शा रखा हुआ है.

post-main-image
रिक्शे के सबके पीछे वाले पहिए ज़मीन में हैं और आगे वाले पहिए सामने वाले रिक्शे पर रखे हुए हैं. (फ़ोटो/सोशल मीडिया)

"India is not for beginners" ये बात आपने कई जगह सुनी ही होगी या पढ़ी होगी. जब भी सोशल मीडिया पर कुछ भयंकर सा काम होता है, तो लोग लिखते हैं, “इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स”. अब ऐसा ही कुछ अलग काम बांग्लादेश के लोगों ने किया है. दरअसल वहां के 7 रिक्शावालों ने रिक्शे के ऊपर रिक्शा रखकर अपनी एक ट्रेन बना ली. और अब सोशल मीडिया पर चल रहा है, "Bangladesh is not for beginners."

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर अशरफ-उल-राहत नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसमें 7 रिक्शेवाले मस्ती से अपना-अपना रिक्शा चला रहे हैं. उन्होंने रिक्शे के ऊपर रिक्शा रखा हुआ है. रिक्शे के सबके पीछे वाले पहिए ज़मीन में हैं और आगे वाले पहिए सामने वाले रिक्शे पर रखे हुए हैं. लग रहा जैसे रिक्शे वाली ट्रेन चली जा रही है. जो व्यक्ति वीडियो बना रहा है वो रिक्शेवालों को अल्लाह हाफिज कहता है. 

बाद में वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 

“बांग्लादेश इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स."

ये भी पढ़ें: ना लाइटर ना माचिस लड़के ने हाथ की उंगली से गैस जला दी, Video Viral हो गया

इस वीडियो को अभी तक 26 लाख़ से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कइयों ने कॉमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा,

"देखकर लगता है कि जापान की बुलेट ट्रेन है."

विजय नाम के यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,

"ये सभी लोग एक ही चीज़ पर एनर्जी क्यों बर्बाद कर रहे हैं."

आबिद ने लिखा,

"एग्जाम हॉल जैसी स्थिति है."

आशीष ने पूछा,

"ब्रेक कैसे लगेगा? ट्रेन है क्या?"

एक यूजर ने वीडियो पर लिखा,

"जब मेरे सारे दोस्त एक ही जॉब करते हों."

शोएब गाजी नाम के शख्स ने लिखा,

"यह तब तक अच्छा है जब तक ये लोग एक भीड़ वाली गली में टर्न नहीं लेते."

हमने आपको शुरुआत में बताया था कि भयंकर सा कुछ काम हो रहा हो तो फ़ौरन ही लोग “इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स” लिख देते हैं. लेकिन इसी का भयानक रूप कहीं दिख जाए तो ये भी लिख दिया जाता है कि “इंडिया इज़ नॉट इवन फॉर एक्सपर्ट." खैर, रिक्शेवालों की इस मस्ती पर आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में लिखें.

वीडियो: सोशल लिस्ट: चेस प्लेयर तानिया सचदेव ने मांगी मदद, लोगों ने दिखाई कलाकारी