The Lallantop

बांग्लादेश ने दिखाए तेवर, मुर्शिदाबाद हिंसा पर भारत को नसीहत दे डाली है

बांग्लादेश की यूनुस सरकार के प्रवक्ता शफीकुल आलम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बयान दिया है.

post-main-image
बांग्लादेश की आंतरिक सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस. (PTI)

बांग्लादेश का बड़बोलापन एक बार फिर सामने आया है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर दंगे हुए. अब भारत के इस आंतरिक मामले में बांग्लादेश ने बेवजह टांग अड़ाने की कोशिश की है. बांग्लादेश की यूनुस सरकार के प्रवक्ता शफीकुल आलम ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर बयान दिया है. उन्होंने कहा-

"हम भारत सरकार और पश्चिम बंगाल से आग्रह करते हैं कि वे अल्पसंख्यक मुस्लिम आबादी की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं."

पड़ोसी मुल्क में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ती दूरी का यह महज़ एक उदाहरण भर है. हसीना सरकार के जाने के बाद बांग्लादेश में धार्मिक हिंसा देखने को मिली. हिंदू धर्म के लोगों पर हिंसा का मामला विश्व पटल पर उठा. इस पर भारत सरकार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की बैंकॉक में मुलाकात हुई थी. तब पीएम मोदी ने यूनुस से हिंदुओं के हितों की रक्षा की बात दोहराई थी.

अब बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा को बांग्लादेश एक मौके की तरह भुनाने का प्रयास कर रहा है. जानकार कहते हैं कि बांग्लादेश की नई सरकार की तरफ से ऐसे कई बयान आए हैं जिनमें भारत से रिश्ते बिगाड़ने का अंदेशा दिखाई देता है. चीन की यात्रा पर गए यूनुस ने भारत के नॉर्थ-ईस्ट हिस्से को बाकी देश से जोड़ने वाली ‘चिकन नेक’ को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिया था. भारत ने उनके इस बयान पर भी आपत्ति जताई थी.

मुर्शिदाबाद दंगे

वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसात्मक प्रदर्शन हुए. मुस्लिम समाज के लोगों ने बिल के विरोध में प्रदर्शन किया, जो कुछ जगहों पर उग्र हो गया. हिंसा में कुल तीन लोगों की मौत हुई. इनमें मूर्ति बनाने वाले एक पिता-पुत्र की हत्या भी शामिल हैं. इस बवाल में कई पुलिसवाले भी घायल हुए हैं. उपद्रव के बाद पुलिस ने 150 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बताई जा रही है.

वीडियो: दुनियादारी: चीन के क़रीब क्यों जा रहा बांग्लादेश? चीन-बांग्लादेश में क्या समझौते हुए?