'बालिका वधु' की 'आनंदी' से पुलिस ने की बदतमीजी, FIR दर्ज
एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने दावा किया है कि सोमवार रात कुछ पुलिसवालों ने उनके घर में घुसकर उनसे बदतमीजी की.

Source: ANI
'बालिका वधु' की 'आनंदी' यानी एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने दावा किया है कि सोमवार रात कुछ पुलिसवालों ने उनके घर में घुसकर उनसे बदतमीजी की. कांदिवली थाने में FIR लिखाने पहुंची प्रत्युषा ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को लगभग 10 आदमी उसके घर में जबरन घुस आए. वो अपने आप को पुलिस वाले बता रहे थे. उन्होंने प्रत्युषा से उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को बुलाने को कहा. जब प्रत्युषा ने कहा कि राहुल घर पर नहीं हैं, उन लोगों ने प्रत्युषा से बदतमीजी से बात करते हुए उन्हें 'मैनहैंडल' किया. राहुल ने कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन लिया हुआ है जिसे वो रेगुलरली चुका नहीं पा रहे हैं. पिछले हफ्ते खबर आई थी कि राहुल ने अपने लोन एजेंट से मारपीट की थी.