The Lallantop

बहराइच: 'मेरे पति और देवर को पुलिस ले गई, 3 दिन से पता नहीं...', आरोपी की बेटी का पुलिस पर आरोप

बहराइच हिंसा में राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस उनके पति और देवर को ले गई थी, तब से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

post-main-image
बहराइच हिंसा के आरोपियों की बहन के गंभीर आरोप (स्क्रीनग्रैब-आजतक)

यूपी के बहराइच में राम गोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल 5 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर में सरफराज़ और मोहम्मद तालीम नाम के दो आरोपियों को गोली लगी है. सरफराज़ हत्या के मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है. इस बीच अब्दुल की बेटी रुखसार के एक के बयान ने यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं. रुखसार ने वीडियो में बताया, 

‘रविवार को बहराइच में जो दंगा हुआ है उसमें जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका इल्जाम मेरे पिता अब्दुल हमीद और मेरे भाईयों सरफराज़ अहमद और मोहम्मद फहीम पर आया है. दंगे के बाद 14 तारीख को यूपी एसटीएफ की टीम मेरे ससुराल पहुंची. जब वहां कोई नहीं मिला तो वो मेरे पति ओसामा और मेरे देवर शाहिद को ले गए. इन लोगों का कुछ पता नहीं चल रहा. कल (16 अक्टूबर) को मेरे पिता और मेरे भाईयों को गांव से अरेस्ट कर लिया गया. उनके साथ एक और लोग कुल चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया. उनका किसी थाने में कुछ पता नहीं चल रहा, कोई कप्तान कुछ नहीं बता रहा. न मीडिया में कुछ पता चल रहा है. हमको डर है कि इन सब का फर्ज़ी एनकाउंटर दिखा कर इनकी हत्या कर दी जाएगी.’

एनकाउंटर के बाद पुलिस ने प्रेस रिलीज़ जारी कर घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि इस केस में आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मोहम्मद फ़हीन,मोहम्मद तालीम उर्फ मोहम्मद सरफराज, अब्दुल हमीद, मोहम्मद अफज़ल शामिल हैं. पुलिस ने कहा, 

‘पहले दो की निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल हुए हथियार की बरामदगी के लिए जब पुलिस की टीम गई तो आरोपियों ने वहां रखे हथियारों से पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में दोनों को गोली लगी है. दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उपचार कराया जा रहा है. मर्डर में उपयोग किया हथियार बरामद हो गया है.’

बहराइच के महाराजगंज में रविवार 13 अक्टूबर की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई. हिंसा और आगजनी के बीच पुलिस ने दो दिन में हालात काबू में किया. इस दौरान इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई थी.
 

वीडियो: रामगोपाल मिश्रा की मौत पर किए जा रहे झूठे दावे, बहराइच पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का सच बताया