The Lallantop

'बसपन का प्यार' वाले सहदेव ने इस बार 'मनी हाइस्ट' का ‘बेला चाओ’ गा दिया है

रीजनल गाने से सीधा इंटरनेशनल गाने तक पहुंच गए हैं सहदेव.

post-main-image
बचपन का प्यार गाने की अपार सफ़लता के बाद गायक सहदेव लाए हैं ‘बेला चाओ’.
'जाना मेरी जानेमन, बसपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे'
झूठ नहीं बोलना.. ओ यारा सच कहना..पिछले महीने लूप पर खूब सुना ना ये गाना ? ना सुनने का सवाल ही नहीं. इतना गदर वायरल जो हो रहा था. वैसे तो इस गाने को असल में कमलेश बारोट ने गाया था. लेकिन गाना वायरल होने के पीछे की वजह कमलेश नहीं थे. वजह था एक पुराना वीडियो. जिसमें सहदेव नाम का दस साल का लड़का इस गाने को गा रहा था.सहदेव का ये वीडियो अचानक से इंटरनेट पर शताब्दी की स्पीड से वायरल हो गया. रातों रात सेंसेशन बन गया. रैप स्टार बादशाह ने तो मौके पर चौका मारते हुए सहदेव के साथ बाकायदा म्यूजिक वीडियो तक निकाल दिया.
सहदेव बादशाह के 'बचपन का प्यार' गाने वीडियो में.
सहदेव बादशाह के 'बचपन का प्यार' गाने वीडियो में.


खैर, अब ये तो हुई पिछले महीने की बात. अब इस नए महीने में सहदेव का एक नया गाना दुबारा से वायरल हो रहा है. इस बार सहदेव ने सीधे इंटरनेशनल गाने पर हाथ मारा है. गाना है 'मनी हाइस्ट' से पॉपुलर हुआ इटालियन गीत ‘बेला चाओ’. इस गाने को गाते हुए सहदेव का वीडियो फ़िर से ट्रेंड करने लगा है. जियोवाना डैफिनी ने 1962 में ‘बेला चाओ’ को गाया था. तब से अब तक इस गीत के बहुत सारे वर्शन बन चुके हैं. हालांकि इंडिया समेत ज्यादातर देशों में इस गाने की लोकप्रियता 'मनी हाइस्ट' की वजह से ही बनी है. 1962 में डैफ़िनी से चला ‘बेला चाओ’ अब सितम्बर 2021 में सहदेव के स्वरों में भी रम गया है. गान सुन लें नीचे वीडियो में.
सहदेव अकेले ही नहीं है जो ‘बेला चाओ का राग छेड़ रहे हैं. मुंबई पुलिस ने भी कुछ वक़्त पहले एक स्पेशल म्यूजिकल शो में कई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ इस गाने को परफॉर्म किया था.

इसके अलावा किसान आंदोलन, दिल्ली में स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट में भी ये गीत सुनाई पड़ा था. अब सहदेव का 'बेला चाओ’ वर्शन कितना चलता है, आगे देखते हैं. बढ़िया चला तो क्या पता प्रोफेसर इन्हें ही अगली हाइस्ट के प्लान में शामिल कर लें. यू नेवर नो. आजकल कुछ भी हो सकता है.


वीडियो: टॉम क्रूज़ इस बार 'मिशन इंपॉसिबल 7' में क्या करने वाले हैं ?