'बागी 3'. जब से फिल्म का ट्रेलर आया है, सोशल मीडिया पर इसकी बात चल रही है. सबसे ज्यादा मीम बनाने वालों के बीच. ट्रेलर में भाई पर आती है तो तोड़ देता हूं जैसे इमोशनल डायलॉग्स, सीरिया को तबाह करने धमकी और ग्रैविटी को मात देने वाला टाइगर श्रॉफ का जबदस्त एक्शन देखने को मिला था. अब फिल्म का एक गाना आ गया है. 'दस बहाने 2.0'. और मीम बनाने वाले उस पर टूट पड़े हैं. लोग ट्विटर पर भर-भर के क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं.
'दस बहाने 2.0' गाने के मेकर्स को ट्विटर वालों ने आतंकी क्यों बता दिया?
लोग पूछ रहे हैं, 'दस बहाने 2.0' में '2.0' आखिर है क्या?

'बागी 3' के गाने पर मीम. (फोटो सोर्स- यूट्यूब)
दरअसल ये गाना 2005 में आई फिल्म 'दस' का है. उस फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, ज़ायेद खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 'बागी 3' में इस गाने का रीमेक किया गया है.
पुराने 'दस बहाने' और '2.0' वर्जन को म्यूजिक कंपोजर और सिंगर जोड़ी विशाल डडलानी और शेखर रवजियानी ने बनाया था. इन दोनों के अलावा शान, तुलसी कुमार और केके ने गाया है. गाने में जो डांस स्टेप्स दिख रहे हैं उन्हें कोरियोग्राफ किया है प्रिंस गुप्ता ने.
'बागी 3' का ये गाना 12 फरवरी से अब तक 1.75 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर ये छह नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म 6 मार्च को रिलीज हो रही है.Video : 'बागी 3' ट्रेलर: टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीन्स हॉलीवुड की एक फिल्म से कॉपी किए गए हैं?