अजीम प्रेमजी फिर बने सबसे बड़े परोपकारी, 2021 में हर दिन 27 करोड़ रुपए दान किए
देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी कौन से नंबर पर हैं?

मुकेश अंबानी (बाएं), अजीम प्रेमजी (बीच में) और शिव नाडर (दाएं)
इस साल देश में सबसे ज़्यादा दान करने वाले लोगों की लिस्ट आ गई है. लिस्ट बताती है कि देश के बड़े उद्योगपतियों ने बढ़-चढ़कर दान किया है. हैरानी नहीं इस लिस्ट में फिर टॉप किया है अज़ीम प्रेमजी ने. आईटी कम्पनी विप्रो (Wipro) के संस्थापक. EdelGive Hurun India Philanthropy List (EHIPL) 2021 के मुताबिक अज़ीम प्रेमजी ने वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 9713 करोड़ रुपए का दान किया है. अगर इस राशि को साल के 365 दिनों से भाग दिया जाए तो अजीम प्रेमजी ने हर दिन लगभग 27 करोड़ रुपए का दान किया है. EHIPL के मुताबिक कोविड-19 महामारी वाले साल में अजीम प्रेमजी ने अपने दान में लगभग एक चौथाई की बढ़ोतरी की है. कोरोना संकट के दौरान उन्होंने 1125 करोड़ रुपए अपनी अलग-अलग संस्थाओं से खर्च किए. अज़ीम प्रेमजी के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े परोपकारी हैं एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर. EHIPL 2021 के मुताबिक उन्होंने इस साल 1263 करोड़ का दान किया.
मुकेश अंबानी ने कितना दान दिया?
दान करने में भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी भी पीछे नहीं हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक परोपकारियों की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2021 में 577 करोड़ रुपए का दान दिया है. उनके बाद चौथे स्थान पर कुमार मंगलम बिड़ला हैं. उन्होंने 377 करोड़ रुपए दान किए हैं. 2021 में सबसे ज़्यादा दान देने वाले लोगों की इस फ़ेहरिस्त में 5वें नंबर पर हैं नंदन नीलेकणि. उन्होंने 183 करोड़ रुपए दान किए हैं. नंदन नीलेकणि इंफ़ोसिस कम्पनी के सह-संस्थापक हैं. 6वें नंबर पर हिंदुजा परिवार का नाम है जिसने 166 करोड़ का दान किया है. 7वें नंबर पर 136 करोड़ के दान के साथ बजाज परिवार का नाम है. 8वें स्थान पर संयुक्त रूप से गौतम अडानी और अनिल अग्रवाल हैं. इन्होंने 130-130 करोड़ रुपए दान किए हैं. 114 करोड़ रुपए के दान के साथ 10वां नाम डाबर ग्रुप के बर्मन परिवार का है. अन्य परोपकारियों में राकेश झुनझुनवाला का भी नाम है. स्टॉक मार्केट में 'बिग बुल' के नाम से मशहूर राकेश झुनजुनवाला ने शिक्षा के लिए वित्त वर्ष 2021 में अपनी कुल कमाई का एक चौथाई यानी 50 करोड़ रुपए दान दिया है.
पिछले साल भी थे नंबर 1 प्रेमजी
वापस अजीम प्रेमजी पर आते हैं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलैंथ्रोपी की 2020 की लिस्ट में भी अज़ीम प्रेमजी पहले स्थान पर रहे थे. तब उन्होंने 7904 करोड़ रुपए दान किए थे. इसके हिसाब से उन्होंने उस साल हर दिन लगभग 22 करोड़ रुपए का दान किया था. गौरतलब है कि अज़ीम प्रेमजी ने विप्रो लिमिटेड का 34 प्रतिशत हिस्सा परोपकार के कामों के लिए दान किया हुआ है. ये रक़म 52 हजार 750 करोड़ रुपए की है. फ़ोर्ब्स के अनुसार अज़ीम प्रेमजी साल 1999-2005 के बीच भारत के सबसे धनी व्यक्ति भी रह चुके हैं.