आजम खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता. इनके ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. ANI की खबर के मुताबिक बुधवार (13 सितंबर) की सुबह IT विभाग के अधिकारियों ने अचानक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित घर पर पहुंचे. कुछ आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि आयकर विभाग आजम खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच कर रही है (Income Tax raids on Azam Khan in Uttar Pradesh).
आजम खान के ठिकानों पर IT की रेड, किस मामले में सबूत ढूंढने पहुंचे अधिकारी?
आजम खान के रामपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और मेरठ के ठिकानों पर एक साथ छापा पड़ा है.
इन सूत्रों के मुताबिक इस जांच को लेकर ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लगभग 30 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई हुई है. यूपी में रामपुर के अलावा आजम खान के लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और मेरठ सहित कई जिलों में स्थित ठिकानों पर रेड पड़ी है. यूपी तक से जुड़े आमिर खान की रिपोर्ट के मुताबिक रामपुर के ही चमरौआ विधानसभा से विधायक नसीर अहमद खान के घर और फार्म हाउस पर भी भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की कार्रवाई चल रही है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये छापेमारी आजम खान के अल जौहर ट्रस्ट को लेकर हुई है. साल 2019 में किसानों की जमीन हथिया कर उसपर जौहर यूनिवर्सिटी बनाने के आरोप में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
सपा के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नफरती भाषण देने का आरोप लगा था. जुलाई 2023 में कोर्ट ने उन्हें इस मामले में दो साल जेल की सजा सुनाई. 8 अप्रैल 2019 को आजम खान ने रामपुर के धनोरा में गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में भाषण देते हुए कहा था-
प्रदेश का मुख्यमंत्री कातिल है, कत्ल का मुलजिम है, शर्म आनी चाहिए ऐसे ऐसे अधिकारियों को भेजा है, जो हमारी हत्या कराना चाहते हैं, जो दंगा कराना चाहते हैं, इनकी मां की कोख को लानत है, जिस कोख अपने उन्हें पैदा किया.
आजम खान फिलहाल जमानत पर हैं. उन्हें अब तक तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:- ग्राउंड रिपोर्ट: आज़म खान, रामपुर और जौहर यूनिवर्सिटी की पूरी कहानी
वीडियो: आजम खान ने सीएम योगी को क्या कहा था जो दो साल की जेल हो गई!