The Lallantop

सांसदों को बांट दिए करोड़ों के फ्री मैच टिकट, ऑनलाइन बेटिंग वालों ने हद कर दी

Australia News: फ्री टिकट पाने वालों में सत्ता और विपक्ष, दोनों तरफ के नेता शामिल हैं. जबकि इस ऑनलाइन जुए के प्रचार पर बैन लगाने की मांग भी दोनों तरफ के नेताओं ने की थी. खुद प्रधानमंत्री Anthony Albanese को लाखों के टिकट फ्री में मिले.

post-main-image
28 जनवरी, 2023 को एक टेनिस मैच का आनंद लेते ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) ने साल 2023 में अपने देश से एक वादा किया. उन्होंने कहा कि खेलों को लेकर जो भी ऑनलाइन जुए चल रहे हैं, उनसे जुड़े प्रचार को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा. देश में 3 मई को आम चुनाव होने हैं. ऐसे में पिछले साल एंथनी की सरकार ने जुए के प्रचार पर बैन लगाने वाली मांग को अपने एजेंडे से निकाल दिया. उन्होंने इस मुद्दे को आगामी नई सरकार के विचार के लिए छोड़ दिया. इस कड़ी में अब जो खुलासा हुआ है, उससे ऑस्ट्रेलिया सरकार में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के सांसदों को करीब दो सालों में बड़े पैमाने पर स्पोर्ट्स मैच के फ्री टिकट मिले. गिफ्ट में मिले इन टिकटों की कीमत करीब 245,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 1.32 करोड़ रुपये) आंकी गई है. ये टिकट देश की सबसे मशहूर खेल लीगों ने दिए थे. एजेंसी ने खुलासा किया है कि इन उपहारों का मकसद था नेताओं पर दबाव बनाना. ताकि वो ऑनलाइन बेटिंग के प्रचार पर बैन ना लगने दें. वो इस प्रस्ताव का विरोध करें.

सबसे ज्यादा नेशनल रग्बी लीग के टिकट बांटे गए

ऑस्ट्रेलिया का ऑनलाइन जुआ उद्योग लगातार वहां की सरकार से पैरवी कर रहा था कि उनके प्रचार पर बैन ना लगाया जाए. स्थानीय मीडिया में पहले भी इसे रिपोर्ट किया चुका है. ऑस्ट्रेलिया की ‘पार्लियामेंट्री गिफ्ट रजिस्टर’ में नेताओं ने खुद को मिले गिफ्ट्स की एंट्री की. इसके बाद पहली बार ये खुलासा हुआ है कि दबाव या पैरवी के लिए ‘पैसों’ का लेन-देन हुआ है. नियम के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के किसी सांसद को अगर 300 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) से ज्यादा का गिफ्ट मिलता है, तो ‘पार्लियामेंट्री गिफ्ट रजिस्टर’ में इसकी एंट्री करनी पड़ती है.

प्रधानमंत्री को भी मिला फ्री टिकट

फ्री टिकट पाने वालों में सत्ता और विपक्ष, दोनों तरफ के नेता शामिल हैं. जबकि इस ऑनलाइन जुए के प्रचार पर बैन लगाने की मांग भी दोनों तरफ के नेताओं ने की थी. ज्यादातर टिकट नेशनल रग्बी लीग (NSL) के घरेलू मुकाबलों के फाइनल मैचों के थे. 

खुद प्रधानमंत्री एंथनी को 29,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 15.72 लाख रुपये) के टिकट फ्री में मिले. वहीं विपक्षी गठबंधन के नेता पीटर डटन को 21,350 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 11.57 लाख रुपये) के टिकट मिले.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: जुआ खेल रहे थे व्यापारी, इंस्पेक्टर आए और 40 लाख 'लूट' ले गए, अखिलेश ने CM योगी को घेरा

लोगों को नुकसान, खेल निकायों को फायदा

सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि प्रति व्यक्ति के आधार पर, जुए में हारने वाले सबसे अधिक लोग ऑस्ट्रेलिया के हैं. कंसल्टेंसी H2 गैंबलिंग कैपिटल का अनुमान है कि ऑस्ट्रेलिया में जुआ खेलने वालों को 2025 में 34 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (1,84,428 करोड़) का नुकसान होगा. जबकि देश के खेल निकायों को इससे लाभ होता है क्योंकि वो अपने खेलों पर जुए में लगाए गए पैसे का एक प्रतिशत हिस्सा लेते हैं. वो स्पॉन्सरशिप और ब्रॉडकॉस्टिंग राइट्स से भी पैसा कमाते हैं.

वीडियो: खर्चा-पानी: क्रिप्टो को सरकार ने जुआ क्यों कहा? टैक्स पर एक्सचेंज खुश क्यों?