ऑस्ट्रेलिया में बुधवार 25 सितंबर के दिन मौसम विभाग के नोटिफिकेशन ने हड़कंप मचा दिया. मौसम विभाग ने पूर्वी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को सुनामी आने की वार्निंग (Australia Tsunami Test Warning) भेजी और फिर कुछ समय बाद इसे हटा लिया. इससे लोग कंफ्यूज हो गए. नोटिफिकेशन मिलने और डिलीट होने के क्रम में कई लोग घबरा भी गए. लेकिन कुछ समय बाद मौसम विभाग ने बताया कि ये मात्र एक टेस्ट था. अब सोशल मीडिया पर लोग इसके मजे ले रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने भेज दी सुनामी की चेतावनी, लोग घबरा गए तो डिलीट कर दी
Australia Fake Tsunami Warning: ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने अपनी ऐप से सुनामी आने की चेतावनी दे डाली. कुछ एक और नोटिफिकेशन भेज मौसम विभाग ने इसे टेस्ट बता दिया. अब लोग मौसम विभाग के मजे ले रहे हैं.
25 सितंबर की सुबह करीब 11:30 बजे. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने अपनी ऐप ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी (BOM) के जरिए लोगों को नोटिफिकेशन भेजा. इस नोटिफिकेशन में बताया गया कि सुबह 10 बजे न्यूजीलैंड के वेस्ट कोस्ट में समुद्र के भीतर 8.2 मैग्नीट्यूड की तीव्रता का भूकंप आया है. इस अलर्ट में सुनामी आने की बात कही गई. इस सुनामी से विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स और क्वीन्सलैंड के प्रभावित होने की बात कही गई और अलर्ट रहने के लिए कहा गया.
लेकिन कुछ समय बाद ऐप ने दूसरा अलर्ट भेजा. इस अलर्ट में सुनामी की बात को एक टेस्ट मात्र बताया गया. लोग इस मिली जुली चेतावनी से परेशान हो गए. कुछ ने दूसरा नोटिफिकेशन देखा ही नहीं. पैनिक की स्थित को देख मौसम विभाग ने अपनी सफाई जारी की साथ ही एक्स पर लिखा,
'ऑस्ट्रेलिया में सुनामी का कोई खतरा नहीं है. 25 सितंबर की सुबह 11-12 बजे मौसम विभाग ने अपनी ऐप BOM के जरिए एक नोटिफिकेश भेजा था. ये एक तरह का टेस्ट था. हम अर्ली वार्निंग सिस्टम में जा रहे हैं '
अब इस घटना पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नथानेल पीकॉक नाम के यूजर ने मौसम विभाग को टैग कर मजे लेते हुए लिखा
'सुनामी आने का कैजुअल नोटिफिकेशन ही बुधवार के दिन की गर्मी बढ़ा सकता था '
कीरॉन नाम के एक यूजर ने एप्लीकेशन के नोटिफिकेश का स्क्रीनशॉट डाल कर चिंता जताई.
इसे भी पढ़े -यूपी में कब्र से बाहर मिला इमाम का शव, कोई सिर काट कर ले गया
'ऑस्ट्रेलिया में सुनामी की चेतावनी? उम्मीद है यह सिर्फ चेतावनी ही हो, असल में सुनामी न हो'
ए फॉरेन डिग्निटी नाम के एक यूजर की प्रतिक्रिया देख कर ऐसा लग रहा जैसे उन्हें पहले से ही ऐप पर शक था.
'सुनामी की चेतावनी
क्या BOM ठीक है?'
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने कन्फ्यूजन की स्थिति के लिए माफी मांगी है. साथ ही टेस्ट को, असलियत में सुनामी के समय अपनी तैयारियों को परखने के लिए जरूरी बताया.
वीडियो: महिला वार्डन के बिना VC ने की गर्ल्स हॉस्टल की चेकिंग, छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन