फ्लाइट (Flight) के बारे में भी तमाम तरह की खबरें देखने को मिलती हैं. कुछ महारथी तो कई कारनामे हवा में ही कर डालते हैं. कुछ फ्लाइट में बीड़ी सुलगा लेते हैं. तो कभी हवा में ही खिड़की-दरवाजा खोलने लगते हैं. कभी खबर आती है कि पायलट ही शराब पीकर प्लेन उड़ा आया. शायद इसलिए लोगों ने ‘हवा बाजी’ कहना शुरू किया होगा. खैर अब खबर है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शख्स, प्लेन की गैलरी में नग्न होकर ही दौड़ गया. (man runs naked down the aisle)
फ्लाइट के उड़ते ही यात्री ने कपड़े उतारे और नग्न दौड़ने लगा, पता है प्लेन के लैंड होने पर क्या हुआ?
एक शख्स पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वो प्लेन में नग्न होकर दौड़ा, क्रू के एक कर्मचारी को धक्का मारा. यात्रा बाधित करने की कोशिश की. जिसकी वजह से प्लेन वापस उतारना पड़ा.
.webp?width=360)
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की एक स्थानीय फ्लाइट में ये मामला सामने आया. बताया जा रहा है कि प्लेन पर्थ से मेलबर्न की तरफ जा रहा था. तीन घंटे लंबी यात्रा थी. लेकिन इतना इंतजार उस शख्स से हुआ नहीं. आरोप है कि प्लेन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद, वो प्लेन की सीटों के बीच की गैलरी में नंगा होकर दौड़ गया.
ये भी पढ़ें: पायलट ने शराब पी, पैसेंजर बीड़ी सुलगाकर दही के डिब्बे में गिराने लगा राख; आखिर ये एयरलाइन्स में चल क्या रहा है?
ये भी कहा जा रहा है कि दौड़ते हुए उसने फ्लाइट के क्रू मेंबर को धक्का मारकर गिरा दिया. इस सब के बाद यात्रा बाधित हुई. जिसकी वजह से प्लेन को वापस मोड़ना पड़ा. और यात्रा शेड्यूल के मुताबिक नहीं हो पाई.
मामले में फ्लाइट कंपनी वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा
फ्लाइट ने पर्थ से स्थानीय समय के मुताबिक, करीब 7:20 पर उड़ान भरी. लेकिन एक पैसेंजर के यात्रा बाधित करने की वजह से, करीब एक घंटे में प्लेन वापस मोड़ना पड़ा.
ये भी कहा कि फ्लाइट लैंड करते ही, ऑस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस के अफसर वहां आए. और पैसेंजर को ले गए. जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को निरीक्षण के लिए अस्पताल भी भेजा गया. पुलिस को रिपोर्ट्स का इंतजार है. हालांकि मामले में शख्स पर चार्ज लगने अभी बाकी हैं. उसे चौदह जून को पर्थ के कोर्ट में भी पेश किया जाएगा.
हालांकि मामले में अब तक किसी यात्री को चोट आने की कोई खबर नहीं आई है.
वीडियो: फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था 'बम', प्लेन खाली करवाया गया