दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) के घर पर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम ने सुबह-सुबह दस्तक दी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ACP अपनी टीम के साथ सुबह 10 बजे उनके घर पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता अपने घर पर मौजूद नहीं थीं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम वापस लौट गई. बाद में एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के घर पहुंची और उनके OSD दीपक दहिया से नोटिस रिसीव करवाया. आतिशी को 5 फरवरी तक यानी 24 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब देना है. इससे पहले 3 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर भी नोटिस देने पहुंची थी.
केजरीवाल की मंत्री आतिशी को क्राइम ब्रांच का नोटिस, MLA खरीद-फरोख्त के आरोपों पर 24 घंटे में मांगा जवाब
Arvind Kejriwal के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री Atishi Marlena के घर पर Crime Branch की टीम नोटिस थमाने पहुंची. किस बात पर AAP के इन नेताओं को नोटिस भेजा गया है?

अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना ने पिछले दिनों BJP पर AAP के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों नेताओं को ये नोटिस इन्हीं आरोपों के संबंध में जारी किया गया है. हालांकि, BJP ने AAP नेताओं के इन आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘झूठा’ और ‘निराधार’ बताया था. BJP ने मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने की चुनौती दी थी.
BJP की दिल्ली इकाई ने 30 जनवरी को इस मामले में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को एक शिकायत भी दी थी. इसमें AAP नेताओं के आरोपों की जांच करने की अपील की गई थी. इसके बाद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अरविंद केजरीवाल और आतिशी मार्लेना को नोटिस भेजा है.
इससे पहले 3 जनवरी को क्राइम ब्रांच की टीम करीब 5 घंटे तक केजरीवाल के आवास के बाहर उनसे मिलने का इंतज़ार करती रही. जब मुलाकात नहीं हो सकी तो क्राइम ब्रांच की टीम सीएम ऑफिस को नोटिस देकर लौट आई. दिल्ली पुलिस ने तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री से नोटिस का जवाब मांगा है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक नोटिस में इन 4 सवालों के जवाब प्रमुखता से पूछे गए हैं:
1. जो आरोप लगाया गया है, उसके सबूत क्या हैं?
2. उन 7 विधायकों के नाम बताएं, जिनके आधार पर आरोप लगाए हैं.
3. वो 21 MLA कौन हैं उनकी डिटेल्स दें
4. 21 MLA से किसने संपर्क किया, कैसे संपर्क किया उसकी डिटेल्स दें.
ये भी पढ़ें:- "मुझे तो जेल जाना पड़ेगा"- कई दिनों से चुप केजरीवाल ने अब ये क्या बोल दिया!
क्या है पूरा मामला?AAP के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को दावा किया था कि BJP उनके विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. केजरीवाल ने X पर लिखा था,
“पिछले दिनों इन्होंने हमारे सात विधायकों से संपर्क किया था और उनसे कहा था कि कुछ ही दिनों में केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद विधायकों को तोड़ेंगे. 21 विधायकों से बात हो गई है और बाकियों से भी बातचीत चल रही है. आप लोग भी आ जाओ, 25 करोड़ रुपए देंगे और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़वा देंगे.”
अब दिल्ली क्राइम ब्रांच केजरीवाल से इन्हीं आरोपों का सबूत मांग रही है. और इसी वजह से क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों नेताओं को नोटिस थमाया है.
वीडियो: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने क्या कहा?