The Lallantop

अतीक की तरह ऐसा करना चाहता था असद, पुलिस को मिले फोन से क्या बड़े राज खुले?

असद के फोन से कुछ ऐसी तस्वीरें मिली हैं, जो बड़े प्लान की ओर इशारा करती हैं.

post-main-image
डॉन बनना चाहता था असद! (फोटो- इंडिया टुडे)

माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) का बेटा असद. असद ने गुड्डू मुस्लिम व अन्य शूटरों के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया था. झांसी में यूपी STF (UP STF) ने असद का एनकाउंटर (Asad Encounter) किया था. जिसके बाद से पुलिस की जांच जारी है. एनकाउंटर के बाद पुलिस को असद का मोबाइल फोन बरामद हुआ था. मोबाइल की जांच में पुलिस को असद की तस्वीरें मिली हैं. तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है कि असद माफिया बनना चाहता था.

आजतक के संवाददाता अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जांच में असद के फोन से कुछ फोटो और वीडियो मिले हैं. एक फोटो में माफिया अतीक के बेटे असद के चेहरे पर ‘DON’ लिखा हुआ है. वहीं, असद के फोन से एक व्यक्ति की मारपीट का वीडियो भी मिला है. असद के मोबाइल फोन से जो तस्वीरें मिली हैं वो इस ओर इशारा करती हैं कि कॉलेज के दिनों में ही उसका झुकाव अपराध की तरफ हो गया था.

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी भी जानकारी मिली है कि असद का कॉलेज में नाम ‘डॉन’ था. कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में उसने अपने गाल पर ‘DON’ लिखवाया हुआ था. फोटो में DON के आगे एक दिल का निशान भी बना हुआ है. ये फोटो यहां देखें.

फोटो- इंडिया टुडे

एक और तस्वीर में असद किसी जगह बैठा हुआ दिख रहा है. असद का गेट-अप पूरे काले कपड़ों में है. काला चश्मा, काला कोट, काली शर्ट, काली पैंट और काले जूते. असद जिस जगह बैठा हुआ है उसके पीछे लिखा है ‘Land of Ultimate Gangsters.’ ये दिखाता है कि माफिया अतीक अहमद का बेटा असद भी माफिया बनना चाहता था. अतीक ने जेल से मोहम्मद मुस्लिम को धमकी भरे मैसेज में लिखा भी था कि उसके बेटे ना वकील बनेंगे, न डॉक्टर.

फोटो- इंडिया टुडे

असद के मोबाइल फोन से एक वीडियो भी मिला है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो 19 जनवरी, 2021 का है. वीडियो में एक शख्स को नंगा करके बुरी तरह पीटा जा रहा है. उसे लात-घूंसों और बेल्ट से जमकर पीटा जा रहा है. वीडियो लखनऊ के एक फ्लैट का बताया जा रहा है, जहां असद रहा करता था. वीडियो में तीन-चार लोग दिख रहे हैं, लेकिन असद नहीं दिख रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि वीडियो असद ने ही बनाया हो.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असद के फ्लैट में लड़कों की पिटाई का वीडियो बनाया जाता था. इन वीडियो को व्हॉट्सएप ग्रुप में भेजकर वायरल किया जाता था और दहशत फैलाई जाती थी.

यूपी STF ने गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का 13 अप्रैल को एनकाउंटर कर दिया था. STF की टीम ने असद और गुलाम का एनकाउंटर पारीछा डैम के पास किया था. जिसके कुछ दिन बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों ने बाद में पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया था.

वीडियो: अतीक अहमद के मर्डर के आरोपी यूपी पुलिस के सामने अब क्या खुलासा कर गए?