The Lallantop

मुलायम से हाथ मिलाने वाले अतीक अहमद के कुत्ते की मौत, 'घरवालों ने भूखा-प्यासा छोड़ा'

कार्रवाई के चलते पड़ोसी अतीक के कुत्तों को खाना पानी देने में भी कतरा रहे हैं.

post-main-image
अतीक के कुत्ते के साथ हाथ मिलाते मुलायम (फोटो: आजतक )

अतीक अहमद के पांच पालतू कुत्तों में एक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अतीक के कुत्ते की मौत भूख से तड़पकर हुई है. अतीक के पास पांच कुत्ते विदेशी नस्ल के हैं. हाल ही में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई हुई. इसी कड़ी में अतीक अहमद के घर बुलडोजर चला और उसका घर जमींदोज कर दिया गया. बताया जा रहा है कि घर में रहने वाले लोग तो चले गए लेकिन इन कुत्तों को यहीं छोड़ गए. जिसके बाद पुलिसिया कार्रवाई के चलते लोग इन्हें खाना पानी देने में भी कतरा रहे हैं. और इसी वजह से एक कुत्ते की मौत हो गई.

मुलायम से ब्रूनो ने हाथ मिलाया था

अतीक अहमद को जानवर पालने के बहुत शौक था. उसके सबसे चहेते जानवरों में से हैं कुत्ते और घोड़े. अतीक के पास पांच ग्रेट डेन नस्ल के कुत्ते थे और छह घोड़े भी थे. अतीक अहमद को अपने कुत्तों से बहुत लगाव था. एक बार तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव अतीक के घर आए थे. इस दौरान अतीक ने अपने कुत्ते ब्रूनो की भेंट मुलायम सिंह यादव से भी करवाई थी. ब्रूनो ने उनके सात शेक हैंड भी किया था. इस वाकये की एक तस्वीर भी आई है.

मुलायम सिंह से हाथ मिलाता ब्रूनो(फोटो: आजतक)


कहते हैं कि ये कुत्ते अतीक की रखवाली करते थे. लेकिन कार्रवाई के बाद अतीक के घरवालों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ले ली है. मगर जाते हुए अपने पालतू जानवरों को साथ नहीं ले गए. उसके कुत्ते टाइगर, जगीरा, ब्रूनो समेत सारे कुत्ते घर के बाड़े में रह रहे हैं. शासन-प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बाद अतीक के करीबियों ने उससे जुड़ी हर चीज से दूरी बना ली है. ब्रूनो की मौत के बाद बाकी के बचे चार कुत्तों की भी हालत दयनीय बताई जा रही है. वहीं अतीक के छह घोड़ो में से चार को उसके गांव केसरिया भिजवा दिया गया है. बाकी दो को मुबारकपुर में रहने वाले रिश्तेदार के यहां भिजवा दिया गया है.

वीडियो: उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद के बेटे का 'पक्का साथी' पुलिस के शिकंजे में आ गया?