असम में हुए एक सड़क हादसे (Assam road accident) में 14 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना में 27 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इंडिया टुडे से जुड़े पूर्ण बिकास बोरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोलाघाट जिले के देरगांव के समीप बालीजान में 3 जनवरी की सुबह एक ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई. जिसमें मौके पर ही 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई.
असम में सड़क हादसा, 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत, पिकनिक मनाने जा रहे थे
बस में 45 लोग सवार थे. सभी आठखेलिया से पिकनिक मनाने के लिए बोगीबिल जा रहे थे.

रिपोर्ट के अनुसार, बस में 45 लोग सवार थे. सभी आठखेलिया से पिकनिक मनाने के लिए बोगीबिल जा रहे थे. वहां सबको तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जाना था. रास्ते में बालीजान के पास कोयला ढोने वाली एक ट्रक, बस के सामने आ गई. ट्रक मार्घेरिटा से आ रही थी. घटना बुधवार सुबह के लगभग 5 बजे की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद कर रही है. स्थानीय लोगों की सहायता से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लाइव कैमरे पर असम राइफल्स का ऑपरेशन, मणिपुर कमांडोज को बचाने गई थी टीम, और...
घायलों को इलाज के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज (JMCH) भेजा गया है. इनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले 14 लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के वक्त सड़क पर घना कोहरा छाया हुआ था.
इससे पहले, 11 सितंबर 2023 को भी असम में एक सड़क हादसा हुआ था. डिब्रूगढ़ जिले में हुए इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. और छह लोग घायल हो गए थे. शिवसागर जिले से आए कुछ लोग डिब्रूगढ़ के शांतिपाड़ा में एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दुर्घटना में एक कार की ट्रक की टक्कर हुई थी.
ये भी पढ़ें: कॉमेंट्री में पूर्व क्रिकेटर ने खोया होश, असम के खिलाड़ियों को कहा 'सेकंड क्लास सिटिजन'
वीडियो: तारीख: मनमोहन सिंह को सोना गिरवी क्यों रखना पड़ा था? क्या होता है गोल्ड क्राइसिस?