असम में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. 29 जिलों में 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. हजारों परिवार घर छोड़ने को मजबूर हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है (Assam Flood Viral Video). बाढ़ के बीच में शख्स अपनी जान दांव पर लगाते हुए एक बछड़े की जान बचाता दिख रहा है.
बाढ़ में डूबे असम के कई जिले! पानी के बीच फंसे छोटे बछड़े को बचाने उतरा शख्स, वीडियो वायरल
Assam राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, 29 जिलों में कुल 21,13,204 लोग प्रभावित हुए हैं क्योंकि प्रमुख नदियां सामान्य स्तर से ऊपर बढ़ रही हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि बाढ़ के बीच एक गाय का बच्चा पेड़ के नीचे फंसा हुआ है. तभी एक शख्स किसी तरह वहां पहुंचकर फंसे बछड़े को वहां से निकालता है और डंडे के सहारे से उसे बाहर निकाल लेता है. इसके बाद बछड़े को छोड़ दिया जाता है. वीडियो असम का ही बताया जा रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के हवाले से बताया कि असम में बाढ़ की वजह से अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, 29 जिलों में कुल 21,13,204 लोग प्रभावित हुए हैं क्योंकि प्रमुख नदियां सामान्य स्तर से ऊपर बढ़ रही हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में धुबरी, दरांग और कछार शामिल हैं. लगभग 40,000 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है. एक हजार से ज्यादा लोगों और 635 जानवरों को रेस्क्यू किया गया है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 5 जुलाई को ANI को बताया,
जल स्तर कम होने से बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि जिन इलाकों में तटबंध टूटे हैं, वो अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए बिजली सप्लाई में कटौती की गई है. बिजली 2 मिनट में बहाल की जा सकती है लेकिन हर जगह पानी होने के कारण बिजली काटी गई है.
CM सरमा ने डिब्रूगढ़ के बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण भी किया. इससे पहले 4 जुलाई को उन्होंने गुवाहाटी और माजुली द्वीप में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. राज्यपाल गुलंद चंद कटारिया और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया है.
वीडियो: राहुल गांधी, पीएम मोदी पर असम की लड़कियां ऐसा बोलीं, हिमंता भी गौर से सुनेंगे