The Lallantop

आर्यन ड्रग्स केस: शाहरुख खान की मैनेजर ने की थी करोड़ों की डील? CCTV में दिखी कार से उठे सवाल

केपी गोसावी क्या खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कर रहा था डील?

post-main-image
आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी (बाएं) और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी (दाएं) की कार मुंबई पुलिस को लोअर परेल इलाके के सीसीटीवी फुटेज में नजर आई हैं.
आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस के हाथ नया सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी की कार दिखाई दे रही है. साथ ही केपी गोसावी और सैम डिसूजा की कारें भी नजर आ रही हैं. गोसावी की एक महिला से मुलाकात भी सीसीटीवी में कैद है. ये सीसीटीवी उस समय का बताया जा रहा है, जब डडलानी कथित तौर पर केपी गोसावी से डील करने गई थीं. CCTV में दिखी डडलानी की कार दरअसल, सैम डिसूज़ा (Sam D’Souza) ने दावा किया था कि आर्यन को बचाने के लिए हुई कथित डील के तहत शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने गोसावी को 50 लाख रुपए दिए थे. सैम डिसूज़ा वही शख्स है जिसके बारे में गोसावी के बॉडीगार्ड और अब गवाह बन चुके प्रभाकर सैल ने हलफनामा दाखिल किया था. प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि क्रूज शिप से ड्रग्स मामले में आर्यन के पकड़े जाने के बाद 3 अक्टूबर को पूजा डडलानी और केपी गोसावी की मुलाकात मुंबई के लोअल परेल इलाके में हुई थी. इस दौरान सैम डिसूजा भी मौजूद था. इंडिया टुडे के मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक, सैल के दावे के बाद पुलिस ने इलाके में लगे 10 से 15 सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. इन्हीं में से एक में पूजा डडलानी की ब्लू कलर की मर्सिडीज दिखाई दी. इनके अलावा दो इनोवा भी नजर आईं. ये गोसावी और सैम डिसूजा की बताई जा रही हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि मर्सिडीज कार में से एक महिला उतरती है और गोसावी से बात करती है. फिर सभी अपनी अपनी कार में वापस चले जाते हैं. हालांकि सीसीटीवी में दिख रही महिला पूजा डडलानी थीं या नहीं, ये अभी पुलिस कन्फर्म नहीं कर रही है. सैल ने हलफनामे में दावा किया है कि लोअर परेल इलाके में हुई इस मीटिंग के बाद उसने गोसावी को उसके वाशी स्थित घर पर ड्रॉप किया था. गोसावी ने प्रभाकर सैल से कहा था कि वो तारदेव के एक होटल के बाहर से पैसा ले ले. वहां एक कार में आए एक शख्स ने दो बैग दिए थे. वह उन्हें ट्राइडेंट होटल में डिसूजा के पास लेकर गया. डिसूजा ने नोट गिनकर कहा कि ये तो 38 लाख हैं. सैल ने दावा किया था कि उसने गोसावी और अन्य लोगों को 25 करोड़ की बात करते सुना था, जिसमें से 8 करोड़ रुपये कथित तौर पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिए जाने थे. डिसूज़ा ने भी कही थी डील की बात सैम डिसूज़ा ने भी एक टीवी इंटरव्यू में कुछ इसी तरह का दावा किया था. उसने कहा था कि 3 अक्टूबर को पूजा डडलानी अपने पति के साथ गोसावी, डिसूज़ा और कुछ दूसरे लोगों से लोअर परेल इलाके में मिली थीं. वक्त था सुबह के 4 बजे. डिसूज़ा के मुताबिक, वह थोड़ी देर बाद मीटिंग से चला गया लेकिन उसे बाद में पता चला कि गोसावी ने डडलानी से आर्यन खान की मदद करने के नाम पर 50 लाख रुपए ले लिए थे. डिसूज़ा ने टीवी चैनल पर दावा किया था कि जब उसे पता चला कि गोसावी एक धोखेबाज़ शख्स है तो उसने 50 लाख रुपए वापस करवा दिए थे. डिसूजा के मुताबिक, केपी गोसवी लगातार ये दावा करता रहा कि वो वानखेड़े का करीबी है और लगातार उनके संपर्क में था. गोसावी ने प्रभाकर सैल का नंबर ‘समीर सर’ नाम से मोबाइल में सेव कर रखा था. वो बात प्रभाकर सैल से करता था लेकिन लोगों को मोबाइल दिखाकर कहता था कि उसकी बातचीत समीर वानखेड़े से हो रही है. डिसूज़ा ने बताया कि उसे इस फर्जीवाड़े का पता तब चला जब उसने ट्रूकॉलर ऐप पर इस नंबर को चेक किया. डिसूज़ा ने ये भी दावा किया इस पूरी डील से वानखेड़े का कोई लेना देना नहीं था. गोसावी की मुश्किलें बढ़ीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए खुलासे से केपी गोसावी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खुद को प्राइवेट डिटेक्टिव बताने वाला गोसावी भी आर्यन केस में गवाह है. मामले की जांच कर ही स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) अब गोसावी के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है. बताया जा रहा है कि गोवासी की SUV पर 'पुलिस' लिखा हुआ था. ये जांच हो रही है कि गोसावी क्या खुद को एनसीबी का अफसर बताकर काम कर रहा था. गोसावी इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ पुणे और अंबोली पुलिस पहले ही केस दर्ज कर चुकी है. पुणे में धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में पिछले महीने गोसावी की गिरफ्तारी हो चुकी है. वह फिलहाल 5 नवंबर तक कस्टडी में है. बता दें कि 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर हो रही पार्टी से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और कुछ अन्य को ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान को हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.