आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी PM मोदी की बौखलाहट का नतीजा है. CM केजरीवाल ने कहा कि PM मोदी INDIA गठबंधन बनने की वजह से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. केजरीवाल ने ये भी कहा कि चुनाव आ रहे हैं और 2024 तक बहुत लोग गिरफ्तार होंगे.
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बोले CM केजरीवाल- '2024 तक बहुत लोग गिरफ्तार होंगे'
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल बोले- 'संजय सिंह की गिरफ्तारी PM मोदी की बौखलाहट का नतीजा है.'

CM केजरीवाल ने ट्वीट किया,
"संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैर कानूनी है. ये मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे."
AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केरीवाल 4 अक्टूबर को संजय सिंह गिरफ्तारी के बाद उनके घर गए थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,
"ये सर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचारी हैं. इन लोगों के पास हमारी ईमानदारी का काउंटर नहीं है. इन्होंने हमें बदनाम करने की खूब कोशिश की. मुझे 8 साल हुए हैं मुख्यमंत्री बने, इन 8 सालों में इन्होंने मेरे सातों जन्म छान मारे, लेकिन इनको कुछ नहीं मिला. कोई भ्रष्टाचार नहीं मिला, कोई गलत काम नहीं मिला. अब पिछले एक साल से इन्होंने नया राग चालू किया है, शराब घोटाला...इस शराब घोटाले को लेकर ये 1 हजार से ज्यादा रेड मार चुके हैं, पता नहीं कितने लोगों को गिरफ्तार कर चुके हैं. कहते हैं 100 करोड़ का शराब घोटाला है, लेकिन इनको इतनी रेड मारने के बाद भी चवन्नी तक नहीं मिली."
केजरीवाल ने कहा कि रेड मारने पर भी कुछ नहीं मिला, लेकिन जबरदस्ती गिरफ्तारी की जा रही है. केजरीवाल बोले,
"आज इन्होंने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह नरेंद्र मोदी जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ इस देश की सबसे बुलंद आवाज़ हैं. मोदी जी सर से पैर तक भ्रष्टाचार के अंदर डूबे हुए हैं और मैं समझता हूं कि आजाद भारत के सबसे भ्रष्टाचारी प्रधानमंत्री अगर कोई है तो वो नरेंद्र मोदी जी हैं. कल जब इनकी सरकार नहीं रहेगी और इनके कारनामों की जांच की जाएगी तो पता चलेगा कि इन्होंने कितना भ्रष्टाचार किया है."
CM केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संजय सिंह की आवाज़ को PM मोदी बर्दाश्त नहीं हो रही थी. केजरीवाल ने कहा कि इसलिए पहले संजय सिंह को संसद से सस्पेंड कराया और अब उनको झूठे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले में छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले करीब 10 घंटे उनसे पूछताछ की गई थी.
यहां पढ़ें- संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार ने क्या कहा?