The Lallantop

"मुझे तो जेल जाना पड़ेगा"- कई दिनों से चुप केजरीवाल ने अब ये क्या बोल दिया!

केजरीवाल के अनुसार, जब मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द हुई थी तब सिसोदिया ने उन्हें एक संदेश भेजा था. क्या था वो संदेश?

post-main-image
जनता की भलाई के लिए जेल जाना ही पड़ेगा: अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो: PTI)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा है कि जनता की भलाई के लिए उन्हें जेल जाना ही पड़ेगा. केजरीवाल अपनी पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक में बोल रहे थे. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो हमारे हीरो हैं. हमें उन पर गर्व है.

उन्होंने आगे कहा,

"अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा."

उन्होंने कहा, 

"अगर हम सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता. और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता."

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दो प्रमुख पार्टियों ने इस देश पर 75 वर्षों तक शासन किया है. ये लोग इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: '... तो जेल से दिल्ली चलाएंगे अरविंद केजरीवाल', AAP ने ये क्या कहा?

उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के जो पांच नेता जेल में है, वो पार्टी के हीरो हैं. आगे कहा,

"मैं लगातार वकीलों के संपर्क में हूं. यह एक बहुत अच्छी बात है कि जेल में रहते हुए भी हमारे सभी नेताओं के हौंसले अभी भी बुलंद हैं. मुझे लगता है कि हम संघर्ष का सामना कर रहे हैं, लेकिन हमें दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है"

केजरीवाल के अनुसार, जब मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द हुई थी तब सिसोदिया ने उन्हें एक संदेश भेजा था. कहा था कि ठीक है, जितने दिन जरूरत होगी वो जेल में रहेंगे. 

इससे पहले, 2 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाले केस में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने INDIA गठबंधन को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,

“आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन का हिस्सा है. हमारा पूरा प्रयास सभी सीटों को जीतने का होगा.”

31 दिसंबर को उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और 12वीं राष्ट्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की. ये बैठक वर्चुअल तरीके से हुई थी. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तारीफ भी की. 

ये भी पढ़ें: ED की सुनवाई से पहले अरविंद केजरीवाल फिर पहुंचे विपश्यना करने, लेकिन ये होता क्या है?

वीडियो: ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, 10 दिन के लिए यहां चले गए