दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का चुनावी दौरा जारी है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान केजरीवाल अपनी किसी योजना को लेकर जनता से संवाद कर रहे थे. तभी अचानक वहां खड़ा एक बच्चा भाषण के बीच डांस करने लगा. बच्चे का ऐसा रिएक्शन किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
केजरीवाल दे रहे थे भाषण, ये बच्चा लूट ले गया महफ़िल, इसकी हरकत तो 'वाइल्ड फायर' निकली
Arvind Kejriwal के एक कार्यक्रम में एक बच्चा अचानक डांस करने लगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब इस मज़ेदार वीडियो को केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल किसी सरकारी योजना के बारे में गंभीरता से बोल रहे हैं. सब कुछ सामान्य चल रहा था, तभी वहां मौजूद एक बच्चा अचानक उनके पास आकर डांस करने लगता है. बच्चे की इस शरारत भरी हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. सबसे पहले तो आप वो वीडियो देखिए
इस वायरल वीडियो को अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. AAP संयोजक ने इसके कैप्शन में 'Goofy kid!' लिखा है. जिसका मतलब होता है शरारती बच्चा. वीडियो को जनता से खूब प्यार मिला. इस वीडियो के कॉमेंट में कुछ लोग केजरीवाल की तारीफ भी कर रहे है.
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक चरण में 5 फरवरी, 2025 को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 8 फरवरी, 2025 को घोषित होंगे. सीईसी राजीव कुमार के मुताबिक, इस बार दिल्ली में 1,55,24,858 (1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858) मतदाता वोट डालने के योग्य हैं. इनमें 83.49 लाख पुरुष मतदाता और 71.73 लाख महिला मतदाता हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुल 13,033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे.
दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:-
- 17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख थी
- 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे कैंडिडेट
- 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा
- 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे
वीडियो: सोशल लिस्ट: सैफ अली खान पर हमले का आरोपी कौन? कुमार विश्वास, उर्वशी रौतेला पर क्या बातें चलीं?