दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के तेवर हमलावर हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के कुछ देर बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सीएम आवास के बाहर मीडिया से बात की. AAP नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) की टिप्पणी को आधार बनाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.
'CBI का तोते की तरह इस्तेमाल, अब माफी मांगे बीजेपी', केजरीवाल की बेल के बाद बोले सिसोदिया
Arvind Kejriwal Bail Reaction: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को Supreme Court से जमानत मिलने के बाद Manish Sisodia और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद Sanjay Singh ने तीखा हमला बोला है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि-
जिस तरह भाजपा ने CBI का तोते की तरह इस्तेमाल किया, भाजपा को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.
मनीष सिसोदिया असल में सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई से उसकी ‘सरकारी तोते’ वाली छवि तोड़ने के लिए कहा था. सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,
सुप्रीम कोर्ट ने आज कहा कि जिस तरह से सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, उससे यह स्पष्ट हो गया कि सीबीआई ने उन्हें जेल में रखने के इरादे से गिरफ्तार किया है.
सिसोदिया ने आरोप लगाया कि एजेंसी ने ऐसा बीजेपी के दबाव में किया. सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीआई के एक्शन और केजरीवाल को ED की हिरासत से रिहाई वाले मामलों की टाइमिंग एक रहने पर सवाल उठाया था. सिसोदिया ने कहा,
सीबीआई ने उन्हें किसी भ्रष्टाचार के कारण गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया क्योंकि बीजेपी ऐसा चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट ने भी आज इस पर मुहर लगा दी. बीजेपी आज सुप्रीम कोर्ट में बेनकाब हो गई.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी इस मौके पर साथ थे. संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि ये गिरफ्तारी नरेंद्र मोदी सरकार ने कराई थी. आप सांसद ने कहा,
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में साफ कहा गया कि ED से ज़मानत मिलने के बाद 22 महीने बाद CBI सोकर जागती है .
संजय सिंह ने कहा कि हर तानाशाही का एक ना एक दिन अंत जरूर होता है. साथ ही संजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराने का दावा भी किया.
वीडियो: ED ने कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की, क्या-क्या बताया?