The Lallantop
Logo
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

3 अप्रैल, 2024: दिन भर की बड़ी अपडेट्स जानने के लिए क्लिक करें

Lok Sabha Election Live Update: आज यानी 3 अप्रैल की सारी बड़ी खबरें आपको यहांमिलेंगी-केरल के वायनाड से कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.इस मौके पर होने वाले रोड शो में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी हिस्सा लिया.इधर दिल्ली में आप नेता संजय सिंह की जमानत की शर्ते तय हो गई हैं. ट्रायल कोर्ट नेसंजय सिंह के बिना अनुमति दिल्ली-एनसीआर छोड़ने पर रोक लगाई है. इन सब खबरों के बीचदिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने अपनी गिरफ्तारी को Delhi High Court में चैलेंजकिया है.  

post-main-image
वायनाड में राहुल गांधी का रोड शो (तस्वीर साभार: INC)
LIVE UPDATES
8:54 PM
अप्रैल 3, 2024

तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, कम से कम 4 लोगों की मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में 3 अप्रैल को एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जिले के फायर ऑफिसर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि घटनास्थल से चार शव रिकवर किए गए हैं. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

8:27 PM
अप्रैल 3, 2024

जेल से बाहर आए संजय सिंह, केजरीवाल के घर जाएंगे

AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. संजय सिंह जेल से सीधे CM अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचेगे, जहां वो सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल को संजय सिंह को जमानत दे दी थी. संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Excise Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. 2 अप्रैल को जब सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह जमानत पर सुनवाई हुई, तब ED ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया था.

5:49 PM
अप्रैल 3, 2024

संजय निरुपम बोले- 'मेरे लिए अपनी ऊर्जा नष्ट ना करे कांग्रेस, कल मैं खुद फैसला लूंगा'

लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस ने पार्टी के बागी नेता संजय निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित किया है. वहीं संजय निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस उनके लिए ज्यादा ऊर्जा नष्ट ना करे, बल्कि अपनी बची-खुची ऊर्जा और स्टेशनरी का इस्तेमाल पार्टी को बचाने के लिए करे. उन्होंने X पर लिखा,

"वैसे भी पार्टी (कांग्रेस) भीषण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है.
मैंने जो एक हफ्ते की अवधि दी थी,वह आज पूरी हो गई है.
कल मैं खुद फैसला ले लूंगा."

1:15 PM
अप्रैल 3, 2024

Lok Sabha Election Live: केरल के वायनाड से राहुल गांधी का नामांकन, प्रियंका गांधी भी रोड शो में मौजूद

Lok Sabha Election News Live Update: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा,'मैं पांच साल पहले वायनाड आया, जब आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुना था. आपने तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया. वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना.'
 

नामांकन से पहले राहुल गांधी का रोड शो (फोटो- आजतक)
12:54 PM
अप्रैल 3, 2024

Arvind Kejriwal Live News Update: दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत अर्जी पर सुनवाई जारी, ये रहीं केजरीवाल की 8 दलीलें

Arvind Kejriwal Bail Live News Update: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है. एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत में जमानत के पक्ष में 8 दलीलें दी हैं. केजरीवाल के वकील ने कहा कि ED के पास गिरफ्तारी का कोई ठोस आधार नहीं है. अरविंद के खिलाफ किसी भी तरह का पुख्ता सबूत ईडी को नहीं मिला है. सिंघवी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करते समय गिरफ्तारी से जुड़ी प्रक्रिया की सेक्शन 50 का पालन नहीं किया गया. बिना जांच-बिना पूछताछ उन्हें गिरफ्तार किया गया. केजरीवाल के वकील ने आरोप लगाया कि घर पर ईडी ने अरविंद से एक भी सवाल नहीं पूछा. कोर्ट में दलील दी गई कि PMLA सेक्शन 19 का कोई सबूत नहीं है. गिरफ्तारी के वक्त ईडी के पास सवालों की लिस्ट भी नहीं थी. साथ ही ईडी ने लिखित में कुछ भी नहीं दिया.
 

11:51 AM
अप्रैल 3, 2024

कैंसर से जूझ रहे हैं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

BJP नेता सुशील कुमार मोदी 6 महीने से कैंसर से जूझ रहे हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में Twitter) पर सुशील मोदी ने ये जानकारी दी है.  उन्होंने लिखा है-

पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा । PM को सब कुछ बता दिया है । देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |

11:41 AM
अप्रैल 3, 2024

संजय सिंह की पत्नी ने भरा बेल बॉन्ड, कोर्ट ने लगाई कड़ी शर्तें

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह की जमानत की शर्तें तय कर दी गई हैं. ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह को कथित शराब घोटाले पर किसी भी तरह की टिप्पणी ना करने का आदेश दिया है. इसके अलावा संजय सिंह को हर पेशी पर हाजिर रहना पड़ेगा. संजय सिंह की पत्नी ने बेल बॉन्ड भर दिया है. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही संजय सिंह जेल से बाहर आ जाएंगे.

10:20 AM
अप्रैल 3, 2024

नागपुर में नितिन गडकरी का रोड शो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के दक्षिण नागपुर में रोड शो किया है. गडकरी यहां के मौजूदा सांसद हैं और BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए इस बार भी उन्हें इस सीट से टिकट दिया है.

10:11 AM
अप्रैल 3, 2024

बिहार की 4 लोकसभा सीटों के लिए 38 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 4 सीटों पर चुनाव होना है. इन सीटों पर नाम वापसी की समय सीमा खत्म हो गई है. पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई, गया, नवादा और औरंगाबाद में वोटिंग होनी है. इन सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं. गया सीट से  14 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. नवादा से 8, जमुई से 7 और औरंगाबाद से 9 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं.

9:16 AM
अप्रैल 3, 2024

जमानत तो मिल गई लेकिन जेल से बाहर कब निकलेंगे AAP नेता संजय सिंह

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक 24 घंटे के मेडिकल ग्राउंड पर AAP नेता संजय सिंह को 2 अप्रैल को सुबह 10 बजे ILBS अस्पताल ले जाया गया था. आज सुबह डॉक्टर संजय सिंह को डिस्चार्ज कर सकते हैं. जिसके बाद संजय सिंह को वापस तिहाड़ जेल लाया जाएगा. संजय सिंह को तिहाड़ तभी लाया जाएगा जब डॉक्टर उन्हे डिस्चार्ज करेंगे.

9:12 AM
अप्रैल 3, 2024

'देश में अघोषित आपातकाल..’ शरद पवार ने लोकसभा चुनाव पर बड़ी बात कह दी

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि देश एक ‘अघोषित आपातकाल’ का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान से मिले अधिकारों की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है.

8:13 AM
अप्रैल 3, 2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई आज

दिल्ली हाई कोर्ट में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सुनवाई होनी है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध और गैरकानूनी बताया है. जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा इस मामले में सुनवाई करेंगे.

8:01 AM
अप्रैल 3, 2024

पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत 54 सांसद और 9 केंद्रीय मंत्री राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और नौ केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्यसभा के कम से कम 54 सदस्य रिटायर होने वाले हैं. 3 अप्रैल को राज्यसभा में मनमोहन सिंह की 33 साल की पारी खत्म हो रही है. साथ ही कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पहली बार संसद के उच्च सदन में प्रवेश करेंगी.