अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Arunachal Pradesh Assembly Result) के नतीजे आने लगे हैं. पूर्वोत्तर के इस राज्य में BJP एक बार फिर से सत्ता में आती नज़र आ रही है. BJP ने अब तक 44 सीटें जीत ली हैं, जबकि 2 पर वो आगे चल रही है. 10 सीटों पर उसे पहले ही निर्विरोध जीत मिल चुकी थी. इस तरह BJP ने 2019 में जीते 41 सीटों के आंकड़े को भी पार कर लिया है. BJP ने 50 प्रतिशत से ज़्यादा वोट शेयर अपने नाम किया है. वहीं, नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 3 और निर्दलीय 1 सीट पर आगे हैं. कांग्रेस का अरुणाचल प्रदेश से लगभग सफाया हो गया है. बता दें, अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटें हैं. राज्य के मुख्यमंत्री और BJP नेता पेमा खांडू की तीसरी बार वापसी होती दिख रही है.
Arunachal Pradesh Assembly Election Results: रूझानों में एक बार फिर बीजेपी को बहुमत
Arunachal Pradesh के CM Pema Khandu और Deputy CM Chowna Mein पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं.
.webp?width=360)
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 2 मई की सुबह 6 बजे से शुरू हो गई. शुरुआती रुझानों के मुताबिक़, अरुणाचल प्रदेश में BJP सत्ता में बनी रहेगी. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों राज्यों में वोटों की गिनती जारी है. दोनों ही राज्यों में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सिक्किम में कुल 79.88 प्रतिशत वोटिंग, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 82.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है. राज्य की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 133 उम्मीदवारों के लिए डाले गए. वोटों की गिनती करीब 24 केंद्रों पर की जा रही है.
अरुणाचल प्रदेश में BJP के बहुमत के क़रीब आंकड़े आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. ईटानगर में पार्टी कार्यालय के बाहर BJP कार्यकर्ता पटाखे फोड़ते दिखे.
ये भी पढ़ें - दक्षिण भारत में BJP की बड़ी एंट्री होने वाली है?
अप्रैल 2019 में हुए पिछले चुनाव में भाजपा सत्ता में आई और पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने. सीएम खांडू ने अपने परिवार के गढ़ मुक्तो से निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. सत्तारूढ़ दल ने 2019 के चुनावों में दोनों लोकसभा सीटें और 41 विधानसभा क्षेत्र जीते थे. विधानसभा चुनाव में जेडी (यू) ने सात विधानसभा सीटें जीती थीं, NPP ने पांच, कांग्रेस ने चार और PPA ने एक, दो निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी हुए थे.
वीडियो: कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश पर PM मोदी की बात चीन, पाकिस्तान को बुरी लग जाएगी