The Lallantop

खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के करीबी अरेस्ट, पुलिस ने किस साजिश का खुलासा किया?

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने इन दोनों को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला ने इनसे कई मर्डर करवाए थे

post-main-image
दिल्ली पुलिस काफी समय से इनके पीछे थी | दोनों फोटो: अरविंद ओझा/आजतक

दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला (Arsh Dala) उर्फ़ अर्शदीप सिंह डल्ला के दो करीबी शूटर्स को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के साथ पहले पुलिस की मुठभेड़ हुई और फिर इन्हें पकड़ा गया. दोनों शूटर्स पर पंजाब में कांग्रेस नेता सरपंच बल्ली की हत्या करने का भी आरोप है.

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को पता लगा था कि कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला दिल्ली या पंजाब में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में है. स्पेशल सेल के अलावा खुफिया एजेंसियों को भी यही इनपुट मिला था. एजेंसियों को पता लगा था कि इस आतंकी वारदात के दौरान खालिस्तानी आतंकी किसी बड़े पुलिस अधिकारी या बड़े नेता को निशाना बना सकते हैं. स्पेशल सेल इसी जानकारी पर काम कर रही थी.

एनडीटीवी से जुड़े मुकेश सिंह सेंगर की रिपोर्ट के मुताबिक 11 अक्टूबर (बुधवार) को पुलिस की टीम को इनपुट मिला कि अर्श डल्ला के दो शूटर्स कृष्ण और गुरिंदर देर रात प्रगति मैदान के पास बने टनल से गुजरने वाले हैं. इस सूचना पर काम करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने प्रगति मैदान के टनल के आसपास घेराबंदी की. ये दोनों आरोपी जैसे ही प्रगति मैदान के पास पहुंचे इन दोनों पुलिस ने रुकने के लिए कहा. लेकिन, पुलिस को सामने देख ये भागने लगे. इसके बाद पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस फिलहाल इन दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

अर्शदीप डल्ला का मेन काम टारगेट किलिंग

अर्श डल्ला 2020 में इंडिया छोड़कर भाग गया था. उसे कनाडा में शरण मिली हुई है. अर्शदीप डल्ला कनाडा में रहकर टारगेट किलिंग करवाता है, पैसे की उगाही करता है, खालिस्तानी आतंकियों के छोटे-मोटे ऑपरेशन में पैसे लगाता है. स्मगलिंग से भी उसे पैसे मिलते हैं, और उगाही से पैसे निकालने हों तो निशाने पर होते हैं पंजाबी म्यूज़िक और मूवी इंडस्ट्री में काम करने वाले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर. डल्ला के गुर्गे उन्हें धमकी देकर पैसे निकलवाते  हैं.

ये भी पढ़ें:- खालिस्तान आंदोलन की असली कहानी!

हरदीप सिंह निज्जर का पक्का दोस्त 

और साथ ही नाम आता है डल्ला के सबसे करीबी यार का, उसके सबसे भरोसेमंद गैंग मेम्बर का. उसका नाम है हरदीप सिंह निज्जर. जी... वही निज्जर, जिसका कनाडा में मर्डर हुआ तो आनन-फानन में कनाडा ने भारत को दोषी ठहरा दिया. वही निज्जर को कनाडा की नजर में एक धर्मगुरु है, लेकिन भारत ने सबूत रखे हैं कि वो एक खालिस्तानी आतंकी है. कनाडा में बैठकर ये दोनों ... निज्जर और डल्ला... क्या काम करते रहे हैं? सबसे पहले दोनों ने मिलकर खालिस्तान टाइगर फोर्स यानी KTF बनाया. और इससे कहानी आगे बढ़ती है.

पंजाब का Gangster विदेश में गिरफ्तार, आतंकी अर्श डल्ला का सबसे करीबी -  punjab s gangster arrested abroad terrorist arsh dalla s closest-mobile
अर्शदीप सिंह डल्ला | फाइल फोटो:आजतक
700 से ज्यादा शूटर की फ़ौज

खबरें बताती हैं कि डल्ला और निज्जर लोकल प्रदर्शन और प्रोटेस्ट के अलावा हत्यारों की फौज खड़ी की. 700 से ज्यादा शूटर. कैसे भर्ती होते हैं ये शूटर? पंजाब में भर्ती किए जाते हैं, फिर कनाडा बुलवाकर हथियारों की ट्रेनिंग देकर पंजाब वापिस भेज दिया जाता है. जब ये शूटर पंजाब वापिस आते हैं तो उन्हें हत्या करने या धमकाने के लिए हथियार चाहिए होते हैं.  उन्हें हथियार कैसे मिलते हैं? पाकिस्तान से. खबरों में पाकिस्तान में बैठे एक शख्स नवीन बाली का नाम सामने आ रहा है. डल्ला और निज्जर बाली से कान्टैक्ट करते हैं. पैसे भिजवाए जाते हैं. और ड्रोन के जरिए भारतीय सीमा के अंदर हथियार गिराए जाते हैं. इंडिया में हथियारों की रसीद और उनके डिस्ट्रब्यूशन का काम देखता है बंबिहा गैंग. शूटरों तक हथियार पहुंचा दिए जाते हैं. कई खबरों में इस डल्ला के कनेक्शन लश्कर से जुड़े कुछ आपरेटिव के साथ बताए जाते हैं, हथियारों में ये लोग भी डल्ला की मदद करते हैं. डल्ला के ये जो शूटर पंजाब में बैठकर काम करते हैं.

डल्ला की कारस्तानी इतनी ही नहीं है. पंजाब पुलिस ने कई मौकों पर डल्ला पर आरोप लगाए है कि वो अपने स्थानीय गुर्गों की मदद से पंजाब में बैठे कुछ धर्मगुरों की हत्या करवाना चाहता है, कई बार ऐसे अटैक प्लान किए गए, लेकिन हत्या की नहीं जा सकी. लेकिन डल्ला कई बार उगाही और रंगदारी के केसों में मर्डर करवाकर खुश हो चुका है. उड़ती खबरें तो ये भी बताती हैं कि अगर डल्ला और उसके यार निज्जर में मर्डर काउंट की तुलना हो तो डल्ला ने ज्यादा लोगों की हत्या की हुई है. हालांकि, अब निज्जर मारा जा चुका है. 20 सितंबर को डल्ला का करीबी सुक्खा दुनके भी कनाडा में मारा गया था. डल्ला पर खुद भारत ने 10 लाख का इनाम रखा हुआ की है.

PAK में ली IED ब्लास्ट की ट्रेनिंग, जगतार सिंह था हैंडलर... इंडिया के  डोजियर में निज्जर की करतूतों का कच्चा चिट्ठा! - india canada row khalistani  terrorist hardeep ...
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर ही कनाडा ने भारत पर सवाल उठाए हैं | फाइल फोटो: आजतक

डल्ला पर भारत में शिकंजा कसा जा  रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA भी एक्शन में हैं. 27 सितंबर के दिन NIA ने पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में 53 लोकेशन पर छापे मारे. ये सारे छापे अर्शदीप सिंह डल्ला से रिलेटेड थे.

ये भी पढ़ें:- Khalistan के नक्शे से पाकिस्तान वाला पंजाब क्यों गायब हुआ?

वीडियो: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी को मारने की ज़िम्मेदारी इस गैंग ने ली है