The Lallantop

CIA हेड ऑफिस में दहशत फैल गई, सुरक्षा बढ़ानी पड़ी, वजह एक हथियारबंद शख्स था

एक हथियारबंद शख्स को भारतीय समयानुसार रात 11 बजे CIA ऑफिस के ठीक बाहर देखा गया था. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स और SWAT टीम मौके पर पहुंची. आसपास के ट्रैफिक को रोकना पड़ा. मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था. हालांकि, वहाँ बम था या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है.

post-main-image
हथियारबंद शख़्स ने पुलिस के सामने कर दिया है सरेंडर. (फाइल फोटो)

अमेरिका के वर्जीनिया में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के हेड ऑफिस के बाहर एक हथियारबंद शख्स को हिरासत में लिया गया है. हथियारबंद शख्स की मौजूदगी की खबर पर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की कई गाड़ियों ने CIA दफ्तर को घेर लिया. घटना के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. पुलिस और कानूनी एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, भारतीय समयानुसार रात 11 बजे एक हथियारबंद शख्स को CIA ऑफिस के ठीक बाहर देखा गया था. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स और SWAT टीम मौके पर पहुंची. आसपास के ट्रैफिक को रोकना पड़ा. मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद था. हालांकि, वहाँ बम था या नहीं, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है. बता दें कि CIA अमेरिका की प्रमुख खुफिया एजेंसी है.

ये भी पढ़ेंः 'वो डूब गई ये मान लेना दर्दभरा...' सुदीक्षा के मां-बाप ने नम आंखों से जो कहा, उसे सुन आप रो देंगे

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस अधिकारियों, सैन्य वाहनों और दमकल गाड़ियों के पहुंचने पर पुलिस ने बड़े पैमाने पर एक्शन लिया. घटनास्थल से रिपोर्टिंग कर रहे अमेरिकी पत्रकार एंड्रयू लेडेन ने X पर पोस्ट किया,

शख़्स ने हवा में कई राउंड फायर किए हैं.

X
अमेरिकी पत्रकार का पोस्ट.

ABC न्यूज़ के मुताबिक, जब लोकल पुलिस और सुरक्षाकर्मी उससे बात कर रहे थे, तो एक मौके पर उसने अपने सिर पर बंदूक तान दी थी. CIA ने पुष्टि करते हुए कहा कि गेट पर एक हथियारबंद शख़्स धमकियां दे रहा था, लेकिन आरोपी के मकसद के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. फेयरफैक्स काउंटी पुलिस ने कहा कि शख़्स ने सरेंडर कर दिया है और फिलहाल वह हिरासत में है. घटना की लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया कि एंट्री गेट के आसपास बड़ी संख्या में अधिकारी इकट्ठा थे, वहीं दूसरी इमरजेंसी गाड़ियां कैंपस की सुरक्षा में लगी थीं.

टाइम्स नाउ के मुताबिक, यह घटना राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी की 1963 की हत्या से जुड़े 80,000 पन्नों के क्लासिफाइड डॉक्युमेंट्स जारी करने की इजाज़त देने के कुछ ही घंटों बाद हुई.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप और पुतिन के बीच 90 मिनट की बातचीत, नतीजा- सीजफायर शर्त के साथ, आगे बातचीत होगी

इससे पहले, 2021 में एक हथियारबंद शख़्स एक गोलीबारी में घायल हो गया था. वहीं, CIA मुख्यालय पर एक बड़ा हमला 25 जनवरी 1993 को भी हुआ था. तब मीर आइमल कासी नामक एक पाकिस्तानी नागरिक ने वर्जीनिया के लैंगली में CIA मुख्यालय के एंट्री गेट पर गोलीबारी की थी. इसमें दो CIA कर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.

वीडियो: ट्रंप-पुतिन के बीच फोन कॉल पर 90 मिनट की बातचीत, रूस-यूक्रेन शांति बहाली पर क्या पता चला?