इंफ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा (Apoorva Mukhija) का नाम एक बार फिर चर्चा में है. ‘India's Got Latent Show’ के बाद एक बार फिर उन्होंने अपनी टिप्पणी से बवाल खड़ा कर दिया है. हाल ही के एक व्लॉग में उन्होंने ‘कन्नड़ भाषी’ लोगों और ‘बेंगलुरु’ के बारे में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “इस शहर में बिल्कुल भी आत्मा नहीं है. मुझे इस शहर (बेंगलुरु) में रहने से नफरत है.” अपूर्वा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है. इससे पहले उन्होंने India's Got Latent के एक शो में महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को लेकर टिप्पणी की थी. जिस पर खूब विवाद हुआ था.
समय रैना के शो वाली अपूर्वा मखीजा फिर कॉन्ट्रोवर्सी में फंसीं, अबकी बार बेंगलुरु को टारगेट कर दिया!
Apoorva Mukhija ने अपने एक व्लॉग में ‘कन्नड़ भाषी’ लोगों और ‘Bengaluru’ के बारे में विवादित बयान दिया है. अपूर्वा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है.

द रिबेल किड (The Rebel Kid) के नाम से मशहूर अपूर्वा मुखीजा के व्लॉग की एक क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस क्लिप में वे बेंगलुरु की मुंबई से तुलना करते हुए कहती हैं,
‘मुंबई सेफ है और वहां के लोग दयालु हैं. जबकि बेंगलुरु में मुझे रहना बिल्कुल पसंद नहीं है. मैं सौ प्रतिशत ईमानदारी से सोचती हूं कि उस शहर में आत्मा की कमी है. उस शहर में वास्तव में कोई आत्मा नहीं है.’
अपूर्वा यहीं नही रुकींं, वे बेंगलुरु के कॉर्पोरेट कल्चर के बारे में टिप्पणी करते हुए कहती हैं,
‘बेंगलुरु में हर किसी को धंधा बनाना है, जो एक ऐसा माहौल है, जो मुझे कभी पसंद नहीं आया... हर कोई स्टार्टअप में 14 घंटे काम कर रहा है या 9 से 5 बजे तक काम कर रहा है.’
ये भी पढ़ें: अपूर्वा मखीजा समेत India's Got Latent में शामिल हुए 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है. कुछ यूजर्स अपूर्वा का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में लिखा,
‘उसने (अपूर्वा) ने जो कुछ भी कहा वह सच है. बॉम्बे सचमुच भारत का सबसे सुरक्षित महानगरीय शहर है. बेंगलुरु बहुत पीछे है.’

वहीं, एक यूजर ने लिखा,
‘बेंगलुरु में कोई आत्मा नहीं है? सीरियसली? मैं उस शहर में 4 साल तक रहा, और यह सबसे अच्छे शहरों में से एक है और यहाँ के लोग सबसे अच्छे हैं. हाँ, लोगों को कन्नड़ में बोलने के लिए मजबूर करना और ट्रैफ़िक जाम जैसी समस्याएं हैं, लेकिन दुनिया के हर शहर में ऐसी समस्याएं हैं. कौन सा शहर 100% समस्या मुक्त है?’

अपूर्वा मुखीजा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 27 लाख और यूट्यूब पर करीब 5 लाख लोग फॉलो करते हैं.
वीडियो: समय रैना ने यूट्यूब से “India’s Got Latent" के सारे एपिसोड हटाए