
अनुपम खेर अक्षय कुमार की तरह होशियार नहीं निकले. उन्होंने तो डिलीट कर दिया था. अब लोग इस पर मौज ले रहे हैं. काहे कि पेट्रोल के रेट बेतहाशा बढ़ गए हैं. और उन रेट्स से ज्यादा उसके फायदे गिनाने वाले बढ़े हैं. इसी मौज मस्ती में अनुपम खेर के उस 'विलुप्त' ड्राइवर रामू का अपडेट मिला. सॉरी स्क्रीनशॉट मिला. अपडेट ट्विटर पर खोजने पर इस नाम का कोई बंदा नहीं मिल रहा. आपको मिले जो जरूर बताना. फिलहाल इसका जवाब भी मजेदार है. कहा कि मेरा टकला बॉस मेरे पास आया. कहा कि अपनी साइकिल दे, शूटिंग पर जाना है.

इस नाम का कोई ड्राइवर नहीं है
इन लोगों के ट्वीट्स का क्या स्टेटस है ये नहीं पता. शायद डिलीट ही कर दिए होंगे.

ये उन दिनों की बात है...
ये भी पढ़ें:
मैं चाहता हूं कि पेट्रोल सौ रुपये लीटर हो जाए, वजह सोचने पर मजबूर कर देगी!