दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पहुंच गई है. दरअसल आम आदमी पार्टी (AAP) ने BJP पर उसके विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने केजरीवाल के आरोपों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो से जांच कराने के आदेश दिए. ACB ने आरोपों की जांच के लिए 3 टीमें गठित की है.
केजरीवाल के घर पहुंची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम, 15 करोड़ वाले आरोप की सच्चाई पता लगेगी!
AAP ने BJP पर उसके विधायकों को खरीदने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उपराज्यपाल VK Saxena ने Arvind Kejriwal के आरोपों के खिलाफ Anti Corruption Bureau से जांच कराने के आदेश दिए. ACB ने आरोपों की जांच के लिए 3 टीमें गठित की है.
.webp?width=360)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ऑफिस में AAP नेता संजय सिंह का बयान दर्ज हो रहा है. बता दें कि इससे पहले AAP ने आरोप लगाया था कि BJP उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने BJP पर पार्टी के 16 विधायकों में से प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये देकर खरीदने का आरोप लगाया था.
इसके बाद BJP नेता विष्णु मित्तल ने अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. BJP ने शिकायत में कहा है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं. आम आदमी पार्टी, BJP की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. BJP का कहना है कि ये आरोप मतदान के समापन के तुरंत बाद दिल्ली में दहशत और अशांति की स्थिति पैदा करने के इरादे से लगाए गए हैं.
इसके बाद BJP की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को विधायकों/प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त करने के AAP के आरोपों की ACB से जांच कराने का निर्देश दिया.
AAP ने दी प्रतिक्रियाAAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं शिकायत दर्ज कराने ACB के दफ्तर जा रहा हूं. उन्होंने कहा,
'वे ड्रामा करना चाहते हैं. हम शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, हम कार्रवाई चाहते हैं. ACB को कार्रवाई करनी चाहिए.'
वहीं, AAP लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियार ने कहा,
“यह बहुत ही आश्चर्यजनक है. पिछले आधे घंटे से यहां बैठी ACB टीम के पास कोई कागजात या निर्देश नहीं हैं. वे लगातार किसी से कॉल पर बात कर रहे हैं. जब हमने जांच के लिए नोटिस या प्राधिकरण मांगा, तो उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं है... संजय सिंह पहले से ही शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB कार्यालय में हैं... वे किसके निर्देश पर यहां बैठे हैं?... यह राजनीतिक ड्रामा बनाने की BJP की साजिश है और इसका जल्द ही पर्दाफाश होगा... जब तक उनके पास कानूनी नोटिस नहीं होगा, तब तक किसी को भी आवास के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी...”
AAP ने 6 फरवरी को 3 एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद ये आरोप लगाए.
वीडियो: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया और अवध ओझा समेत इन सीटों पर वोटिंग के दिन क्या हुआ?