The Lallantop

कूनो में एक और चीते की मौत, एक दिन पहले ठीक था, फिर अचानक से बीमार और...

मौत की क्या वजह पता चली है?

post-main-image
कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और चीते की मौत हो गई है. नर चीता उदय बीमार था. मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई (Male Cheetah Uday Dies MP). अभी तक मौत की वजह का पता नहीं चला है. इससे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी. बता दें, इसी साल फरवरी में साउथ अफ्रीका से 12 चीते मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए थे.

मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने 6 साल के चीते की मौत की पुष्टि की है. खबर है कि 22 अप्रैल तक उदय बिल्कुल ठीक था. 23 अप्रैल की सुबह वन विभाग की टीम ने देखा कि उदय की तबीयत खराब लग रही है. उसे ट्रैंकुलाइज कर मेडिकल सेंटर लाया गया. फिर शाम करीब 4 बजे इलाज के दौरान ही चीते उदय की मौत हो गई.

जेएस चौहान ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

हम चीतों की रोजाना जांच करते हैं. शनिवार को जब हमारी टीम निरीक्षण के लिए गई तो सभी चीते पूरी तरह स्वस्थ थे. कोई समस्या दिखाई नहीं दे रही थी. रविवार सुबह जब टीम चीतों की जांच करने निकली तो उदय अस्वस्थ दिख रहा था और सिर नीचे करके चल रहा था.

उन्होंने आगे कहा,

निरीक्षण टीम ने तुरंत पार्क निदेशक को सूचित किया और पशु चिकित्सकों की एक टीम को बाड़े में भेजा गया. उदय को बेहोश कर जांच के लिए क्वारंटीन में लाया गया. उसे दवा और सेलाइन दिया जा रहा था. इलाज के दौरान ही शाम 4 बजे चीते का निधन हो गया. टीम को ये आकलन करने का भी समय नहीं मिला कि वास्तव में हुआ क्या था. 24 अप्रैल की सुबह वेटनेरियन यूनिवर्सिटी जबलपुर और भोपाल के पशु चिकित्सक पोस्टमार्टम करने कूनो जाएंगे. उसके बाद ही पता चलेगा कि क्या हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी.

मार्च में शासा की मौत हुई

इससे पहले मादा चीता शासा की मौत हुई थी. शासा भारत लाए जाने से पहले ही किडनी की बीमारी से पीड़ित थी. 23 जनवरी को शासा में थकान और कमजोरी के लक्षण दिखे, जिसके बाद उसे इलाज के लिए क्वारंटीन बाड़े में भेज दिया गया. 26 मार्च को शासा की मौत हो गई.

18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. पिछले साल 17 सितंबर में नामीबिया से आठ चीते भारत आए थे. 

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: अफ्रीका के जंगलों से PM मोदी के जन्मदिन पर चीते लाने की वजह क्या है?