The Lallantop

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता मर गया, गर्दन में चोटें कैसे लग गईं?

तेजस से पहले पिछले तीन महीने में तीन चीतों और तीन शावकों की जान जा चुकी है.

post-main-image
मॉनिटरिंग टीम को 11 बजे तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे. (फ़ोटो/आजतक)

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 11 जुलाई को एक और चीते की मौत हो गई है. मरने वाले नर चीते का नाम तेजस है. इससे पहले पिछले तीन महीने में तीन चीतों और तीन शावकों की जान जा चुकी है.

आजतक से जुड़े हेमेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक मॉनिटरिंग टीम को सुबह लगभग 11 बजे नर चीता तेजस की गर्दन के ऊपरी हिस्से में चोट के निशान दिखे थे. बाद में मॉनिटरिंग टीम ने इसकी सूचना डॉक्टर्स को दी. डॉक्टर्स ने मौके पर जाकर तेजस की गर्दन पर लगे चोटों के निशान देखे. उसको बेहोश किया. और आगे के इलाज के लिए परमिशन लेकर डॉक्टर्स के ग्रुप के साथ तेजस को रवाना कर दिया. उसी दौरान दोपहर 2 बजे तेजस मृत पाया गया.

तेजस को ये चोटें कैसे लगीं इसकी जांच की जा रही है. पोस्ट मॉर्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा.

तीन महीनों में तीन चीतों और तीन शावकों की मौत

17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से आए 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया था. इस साल 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को कूनो में छोड़ा गया था. यानी कुल मिलाकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका से 20 चीते लाए गए. इसके बाद मार्च से ही चीतों की मौत का सिलसिला शुरु हो गया.

26 मार्च, साशा की मौत
4 साल की मादा चीता साशा की किडनी इन्फेक्शन से मौत हो गई थी. वन विभाग ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में साशा का ब्लड टेस्ट किया गया था, जिसमें क्रियेटिनिन का स्तर 400 से ज्यादा था.

23 अप्रैल, नर चीता उदय की मौत
नर चीता उदय पहले से बीमार था. उसकी मौत कार्डियक आर्टरी फेल होने की वजह से हुई थी. 

9 मई, मादा चीता दक्षा की मौत
दक्षा को बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था. मेटिंग के दौरान ही दक्षा घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

23 मई, ज्वाला के एक शावक की मौत
मादा चीता ज्वाला ने तीन शावकों को जन्म दिया था. उनमें से एक शावक की मौत ज्यादा गर्मी, डिहाइड्रेशन और कमजोरी की वजह से हो गई.

25 मई, ज्वाला के दो और शावकों की मौत
शावको की अधिक तापमान और लू के चलते तबीयत खराब होने की बात सामने आई है. फिर दोनों की मौत हो गई. 

वीडियो: पीएम मोदी ने नामीबिया से आए जिस चीता को कूनो में छोड़ा उसकी मौत कैसे हो गई?