The Lallantop

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला, तस्वीर में माथे से निकल रहा खून

Anil Deshmukh को काटोल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

post-main-image
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हुए पथराव में उनके सिर से खून बह रहा. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख पर 18 नवंबर की शाम नागपुर के काटोल में हमला हो गया. इस दौरान उनकी कार पर पथराव किया गया जिसमें उनके सिर पर चोट आई है. अनिल को काटोल के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. इस घटना को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को जमकर घेरा है.

अनिल देशमुख पर हमला

अनिल देशमुख के बेटे सलिल देशमुख काटोल विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी (शरद पवार गुट) की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अनिल बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल पर यह हमला तब हुआ जब वे काटोल विधानसभा क्षेत्र के नरखेड से चुनावी सभा खत्म करके तीन-खेड़ा बिष्णूर मार्ग से शहर की तरफ आ रहे थे. बताया गया कि इस बीच कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया. पत्थर उनकी कार की विंडशील्ड पर आकर गिरा और सामने का कांच टूट गया. एक दूसरा पत्थर गाड़ी के पिछले शीशे पर आकर लगा जिससे वो चकनाचूर हो गया.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनिल देशमुख के सिर से खून बहता हुआ नज़र आ रहा है. उनकी कार के अंदर कांच के टुकड़े भी बिखरे हुए नज़र आ रहे हैं.

anil-deshmukh
हमले में घायल हुए अनिल देशमुख.
समर्थकों का हंगामा

अनिल देशमुख पर हुए हमले के बाद पुलिस का बयान सामने आया है. नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने कहा,

“यह घटना 18 जनवरी की रात 8 बजे की है. जलालखेड़ा रोड पर बेलाफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव हुआ. हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच चल रही है. फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जलदबाजी होगी.”

द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, कार पर पथराव करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ता काटोल पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़ें:अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी हो भी गई, तो उसे भारत में लाएंगे कैसे?

विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को कानून व्यवस्था पर लताड़ा

देशमुख पर हुए हमले को लेकर विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने हमले पर विरोध जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट किया जिसमें लिखा,

“महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होना तय है, जिसको लेकर बौखलाए महाराष्ट्र विरोधी लोगों ने ऐसे कायरतापूर्ण हमले शुरू कर दिए हैं.”

वहीं, कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने भी अनिल देशमुख पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ अकाउंट से पोस्ट किया कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के जिले नागपुर में एक पूर्व गृह मंत्री के साथ मारपीट किए जाने से यह सवाल उठना वाजिब है कि क्या राज्य में कानून का राज है या गुंडों का?

वीडियो: पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ कर दी!