The Lallantop

लखनऊ की यूनिवर्सिटी में NIA अफसर की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में IPS अधिकारी की बेटी की मौत हो गई.

post-main-image
राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी IPS अफसर की बेटी. (तस्वीर-आजतक)

यूपी के लखनऊ में राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. छात्रा का नाम अनिका रस्तोगी है.  वह BA. LLB थर्ड ईयर की छात्री थी. अनिका बेहोशी के हालत में यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे की फर्श पर बेहोश पड़ी मिली थी. उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अनिका शनिवार, 31 अगस्त की रात अपने कमरे में गई थी. कुछ देर बाद उसकी रूममेट पहुंची. अनिका ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद हॉस्टल की और छात्राओं ने आवाज लगाई. इसके बाद भी कोई रिस्पांस नहीं आया.

इसके बाद वार्डन के कहने पर कमरे का दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर देखा गया तो अंदर अनिका बेहोशी की हालत में पड़ी थी. उसके बाद अनिका को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक छात्रा IPS संतोष रस्तोगी की बेटी थी. संतोष अभी दिल्ली में नेशनल इन्वेसिटिगेश एजेंसी (NIA) में IG के पद पर तैनात हैं. अनिका का परिवार नोएडा में रहता है. छात्रा की मौत की सूचना पर परिवार के सभी लोग लखनऊ पहुंचे हैं. 

ये भी पढ़ें- जेब में ड्रग्स डाली, शख्स को हिरासत में लिया, 4 पुलिसवालों की हरकत CCTV में कैद, फिर पता है क्या हुआ?

पुलिस ने मामले पर क्या बताया?

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. आशियाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा. पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. इस घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. जल्द ही मौत की वजह सामने आ आएगी.

वीडियो: छात्रा के सुसाइड करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने फीस में छूट देने का फैसला किया!