वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत की हार से करोड़ों देशवासियों का दिल टूट गया. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में जो हुआ, वो ज्यादा चिंताजनक है. यहां कथित तौर पर वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने के दौरान टीवी बंद करने की वजह से बाप ने अपने बेटे की हत्या कर दी.
बाप वर्ल्ड कप फाइनल देख रहा था, बेटे ने 'टीवी बंद' कर दिया तो गला घोंटकर मार डाला
यूपी के कानपुर की घटना. पहले पुलिस को लगा आरोपी पिता ने नशे में होने के चलते बेटे की हत्या कर दी. लेकिन पूछताछ में वर्ल्ड कप फाइनल वाली बात साफ हो गई.

इंडिया टुडे से जुड़े रंजय सिंह की खबर के मुताबिक, मृतक बेटे ने मैच के बीच टीवी बंद कर दिया था. इस पर बाप-बेटे में बहस होने लगी. बात इतनी बगड़ी कि जान पर बन आई. आरोप है कि आरोपी पिता ने बेटे का गला घोंट दिया.
घटना कानपुर के चकरी स्थित अहिरवार इलाके की बताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कानुपर के डीसीपी (ईस्ट) तेज स्वरूप सिंह ने बताया, "आरोपी पिता गणेश प्रसाद घटना के वक्त मैच देख रहा था. तभी उसके बेटे दीपक ने टीवी बंद कर दिया. इस पर दोनों में बहस हुई. बेटे ने बाप को खाना बनाने के लिए कहा था. बात इतनी बढ़ी कि बाप ने बेटे का गला घोंट दिया. बेटे की मौत हो गई है."
डीसीपी ने बताया कि अगले दिन 20 नवंबर को पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. ये भी कहा गया कि संपत्ति को लेकर बाप-बेटे में हमेशा लड़ाई होती थी.
ये भी पढ़ें: UP के कानपुर में महिला की हत्या, घर में निर्वस्त्र खून से लथपथ मिली, यौन उत्पीड़न का भी आरोप
बेटे की हत्या के बाद गणेश प्रसाद मौके से फरार हो गया था. 20 नवंबर की रात को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने पूछताछ की तो मैच देखने को लेकर बहस वाली बात का पता चला. इससे पहले पुलिस मान रही थी कि नशे की आदत के चलते ये हत्याकांड हुआ है.
आरोपी गणेश नशे का आदी है. बेटा उसे अक्सर इसे लेकर टोकता था. परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी. इसलिए शुरुआत में पुलिस मान रही थी कि बेटे ने पिता को नशा करने से मना किया होगा जिसके बाद दोनों में बहस हुई. लेकिन आरोपी से पूछताछ के बाद मामला साफ हो गया.
पुलिस के अनुसार, पिता ने बेटे की हत्या की बात कुबूल ली है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा था. तभी बेटे के टीवी बंद करने से उसे गुस्सा आ गया. तैश में उसने बेटे का गला घोंट दिया जिससे उसकी जान चली गई.
ये भी पढ़ें: कानपुर कुशाग्र मर्डर: शव के टुकड़े कर गंगा में बहाने वाले थे आरोपी, और क्या खुलासा हुआ?
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: वर्ल्ड कप और छठ पूजा के बीच रेलवे की हालत बुरी