The Lallantop

आंध्र प्रदेश की फार्मास्यूटिकल फर्म में धमाका, कम से कम 15 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक धमाके का सोर्स अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान जारी है.

post-main-image
घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. (फोटो: आजतक)
author-image
अपूर्वा जयचंद्रन

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में 21 अगस्त की दोपहर एक फार्मास्यूटिकल फर्म Escientia में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के बाद लगी आग में मरने वालों की संख्या 4 से बढ़कर 15 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या भी अब 20 से बढ़कर 40 तक जाने की आशंका जताई जा रही है. 

घायलों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR हॉस्पिटल और लोकल प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर हैं. राहत और बचाव का काम जारी है. 

अनकापल्ली की SP दीपिका पाटिल ने बताया कि इस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 15 हो गई है और घायलों की संख्या 40 के आसपास हो सकती है. SP के मुताबिक विस्फोट फर्म के रिएक्टर साइट पर हुआ था, लेकिन रिएक्टर में नहीं. विस्फोट का सोर्स अभी तक पता नहीं चल पाया है.

अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजय कृष्णन ने बताया कि अनकापल्ली जिले के अचुतापुरम में एसिएंटिया एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर 2:15 बजे आग लग गई. उनके मुताबिक विस्फोट बिजली से संबंधित होने का संदेह है.

(ये खबर अपडेट हो रही है.)

वीडियो: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट, तेजस्वी सूर्या का ट्वीट- 'एक कस्टमर के छोड़े बैग से हुआ धमाका'