The Lallantop

अंबानी के छोटे बेटे का रोका हुआ, फोटो शेयर करके क्या लिखा?

अनंत और राधिका की तस्वीरें आई हैं

post-main-image
अनंत और राधिका का रोका राजस्थान में हुआ है | फोटो: आजतक

बिजनेस टायकून मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका हो गया है. गुरुवार, 29 दिसंबर को उनकी रोका सेरेमनी राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुई है. द हिन्दू की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों परिवारों ने एक बयान जारी कर कहा,

'अनंत और राधिका एक-दूसरे को कुछ सालों से जानते हैं. आज का समारोह उनकी शादी की औपचारिक यात्रा शुरू करता है. शादी आने वाले कुछ ही महीनों में होगी. दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं, क्योंकि अब ये दोनों एक साथ अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं.'

Anant Ambani to Marry Radhika Merchant
फोटो: आजतक

अनंत और राधिका की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इनमें से एक तस्वीर परिमल नाथवानी ने भी शेयर की है.

उन्होंने कपल की फोटो शेयर करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा,

'नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में रोका समारोह के लिए परम प्रिय अनंत और राधिका को हार्दिक बधाई. भगवान श्रीनाथ जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे.'

परिमल नाथवानी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें अनंत और राधिका काफी खुश नजर आ रहे हैं.

anant ambani roka news.jpg
फोटो: आजतक
कौन हैं राधिका मर्चेंट?

राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं. वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं.

anant ambani radhika roka
फोटो: आजतक

वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं. वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेस वुमन हैं. वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं. बेटी अंजलि इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं.

राधिका मर्चेंट ने अपनी ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से पूरी की. इसके बाद वो भारत वापस आ गईं. उन्होंने 2017 में इस्प्रवा को बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव जॉइन किया. इस्प्रवा एक रियल एस्टेट फर्म है, जो हॉलीडे होम बनाती है. इसके अलावा राधिका अपने पिता की कंपनी ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ की डायरेक्टर भी हैं. राधिका को ट्रैकिंग और स्विमिंग बहुत पसंद है.

वीडियो: अंबानी अडानी को किया फेल, कौन है रोज़ 3 करोड़ रुपए दान करने वाला ये बंदा?