The Lallantop

'जो हाल मूसेवाला का हुआ', बंबीहा गैंग के मनदीप को मारने के बाद आया गोल्डी बराड़ गैंग का ऑडियो

ऑडियो जारी करने वाले ने अपना नाम दीपक मुंडी बताया. दीपक मुंडी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का शूटर है.

post-main-image
फिलीपींस में गैंगस्टर मनदीप की हत्या (फोटो: आजतक)

फिलीपींस में बंबीहा गैंग के गैंगस्टर मनदीप की हत्या के बाद एक ऑडियो सामने आया है. इसमें कहा जा रहा है कि मनदीप का कत्ल गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने कराया है. ऑडियो में धमकी दी जा रही है कि बंबीहा और दूसरे गैंग के मेंबरों का वही हश्र होगा, जो सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) का किया गया. ऑडियो में उन दो गैंगस्टरों की मौत का बदला लेने की भी बात कही जा रही है, जिनको पंजाब पुलिस ने इस साल जुलाई में एनकाउंटर में मार गिराया था. मारे गए उन दो गैंगस्टरों को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल संदिग्ध शूटर बताया गया था.

ये भी पढ़ें- पंजाब: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Official Goldy Brar नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर मनदीप की फोटो के साथ एक ऑडियो शेयर किया गया है. ऑडियो में एक शख्स खुद को दीपक मुंडी बता रहा है. ऑडियो में खुद को दीपक मुंडी बताने वाले शख्स ने दावा किया है कि फिलीपींस में बंबीहा ग्रुप के मुख्य गैंगस्टर की हत्या गोल्डी बराड़ ने करवाई है. 

मूसेवाला जैसा हाल करने की धमकी

ऑडियो में वो कह रहा है,

राम राम भाई सबने...जय बलकारी… दीपक मुंडी बोल रहा हूं ठीक है. ये जो मनदीप ने मारा है फिलीपींस में, वो अपने भाई गोल्डी बराड़ ने मरवाया है. जो मन्नू और रूपा भाई का फेक एनकाउंटर करा है न, इसका बहुत जल्द बदला लिया जाएगा. इसका बदला ऐसा लिया जाएगा कि वो इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएगा. जो हाल मूसेवाला का हुआ, वही हाल इन सबका होगा.

बता दें कि मन्नू और रूपा सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल संदिग्ध थे, जिनको जुलाई में पुलिस ने अमृतसर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया था. 

दीपक मुंडी कौन है?

आजतक के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक मुंडी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग का शूटर है. उसे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा की पुलिस तलाश रही है. सिंगर सिद्धू मूसेवाला पर गोली चलाने वाले शूटरों में दीपक मुंडी के शामिल होने का भी आरोप है. इस शूटर पर पुलिस ने इनाम भी रखा है.

इसी साल 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हो गई थी. उन पर 28 राउंड फायरिंग की गई थी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उनकी हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का नाम सामने आया था.

वीडियो- सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में गिरफ्तार 8 आरोपियों में किसने, क्या किया, पुलिस ने सब बताया