अमिताभ बच्चन ने एक चिट्ठी लिखी है. अपनी पोती आराध्या और नातिन नव्या नवेली के नाम. और उसी के साथ हर लड़की के लिए. इस सोसाइटी में लड़की होना बहुत मुश्किल है. हर कोई अपनी सोच, अपना सही-गलत तुम पर थोपेगा. लेकिन कैसे तुमको अपने डिसीजन खुद लेने हैं. अमिताभ ने इस चिट्ठी में ये बातें कही हैं. ट्विटर और फेसबुक पर ये लेटर बहुत वायरल हो रहा है.

अमिताभ बच्चन ने ये लेटर पढ़कर भी रिकॉर्ड किया है. उसका वीडियो यहां देख लें. https://www.youtube.com/watch?v=l-t67rrgNMI&feature=youtu.be