कांग्रेस पार्टी और इसके कुछ नेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कुछ नोटिस मिले. ये नोटिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुछ वीडियो क्लिप्स (Amit Shah Ambedkar Statement) शेयर करने के संबंध में भेजे गए. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्ष के कुछ सूत्रों ने बताया कि X ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर से प्लेटफॉर्म को नोटिस मिलने की बात कही है. इस नोटिस में प्लेटफॉर्म से संबंधित कॉन्टेंट हटाने को कहा गया है, जो साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर के मुताबिक भारत के कानून का उल्लंघन कर रहा है.
अमित शाह को लेकर X ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस, आंबेडकर वाला वीडियो हटाने...
Amit Shah Ambedkar Row: आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष का हमला तेज होता जा रहा है. विपक्ष ने उनसे इस्तीफे की भी मांग की है. इस बीच अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, X को भेजे गए नोटिस को लेकर ना तो अभी तक साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर और ना ही खुद X ने पुष्टि है. इधर, X ने कांग्रेस को भेजे अपने नोटिस में कहा है कि प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स की अभिव्यक्ति की आजादी में बहुत में ही मजबूती से यकीन रखता है.
दरअसल, कांग्रेस के कुछ सांसदों और नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक क्लिप शेयर की है. यह क्लिप तब की है जब शाह 17 दिसंबर को राज्यसभा में 'संविधान की 75 वर्ष की शानदार यात्रा' पर हो रही बहस में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बी आर आंबेडकर का जिक्र कर विपक्ष को घेरने की कोशिश की थी. इसके बाद से ही विपक्ष बीजेपी को घेर रहा है और अमित शाह का इस्तीफा मांग रहा है.
ये भी पढ़ें- 'अब तो बाबा साहेब आंबेडकर खुद आ जाएं तो भी संविधान को...', PM मोदी ने साफ-साफ कह दिया
इस बीच अमित शाह ने इस पूरे मुद्दे पर एक कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी आंबेडकर और आरक्षण विरोधी है.
विपक्ष के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अमित शाह के बचाव में उतरना पड़ा है. पीएम मोदी ने 18 दिसंबर को एक एक्स पोस्ट में कहा कि अमित शाह ने संसद में आंबेडकर को अपमानित करने वाले एक काले अध्याय को एक्सपोज किया. उन्होंने कहा कि आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें उन्हें चुनावों में दो बार हराना भी शामिल है.
वीडियो: ऐसे बन सकती है कांग्रेस की सरकार, अमित शाह ने तरीका बता दिया!