कनाडा (Canada) ने 'ख़ालिस्तानी' आतंकी की हत्या और भारत सरकार के बीच रिश्ते का दावा किया, तो भारत सरकार ने कनाडा के एक सीनीयर डिप्लोमैट को देश-निकाला ही दे दिया. दो देशों के तनाव के बीच इंटरनेट के कर्मवीरों को भी मौक़ा मिल गया. कर्मवीर बन गए मीमवीर और (पूर्व-ट्विटर) X पर धड़ाधड़ मीम्स बनाने लगे. कनाडा, भारत और इंटरनेट - ये तीन शब्द एक वाक्य में पढ़ें, तो एक और नाम तैर ही आता है: अक्षय कुमार (Akshay Kumar).
'अक्षय कुमार बनेंगे डिप्लोमैट...', कनाडा-भारत टेंशन के बीच मीम-वीरों ने क्या फैला दिया?
कनाडा, भारत और इंटरनेट - ये तीन शब्द एक वाक्य में पढ़ें, तो एक और नाम तैर ही आता है: Akshay Kumar. बीते 15 अगस्त को उन्हें भारतीय नागरिकता मिल भी गई. मगर मीम की दुनिया में किसी को माफ़ी नहीं. हालात और नागरिकता बदलने से मीम्स नहीं बदला करते.

कॉन्टेक्स्ट: हिंदी फ़िल्मों के ऐक्टर अक्षय कुमार के पास पहले कनाडा का नागरिकता थी. इसे लेकर वे आलोचनाओं और मीम्स में बने रहते हैं. अक्षय ने पहले कई बार कनाडा की नागरिकता को छोड़ने और भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने की बात कही थी. दी लल्लनटॉप से अलग से भी कही है. बीते 15 अगस्त को उन्हें भारतीय नागरिकता मिल भी गई. मगर मीम की दुनिया में किसी को माफ़ी नहीं. हालात और नागरिकता बदलने से मीम्स नहीं बदला करते. इसीलिए उस रवायत को फिर दुहराया गया.
क्या-क्या कहा गया?सबसे पहले तो लोगों ने अक्षय के लिए रोज़गार खोजा. उनकी अगली पिक्चर की स्क्रिप्ट तैयार कर दी. कहा कि वो अलग पिक्चर में उस कनाडाई राजदूत का रोल करेंगे, जिसे निकाला गया.
कुछ ने इस भावी पिक्चर को नाम तक दे दिया - 'द एक्स्ट्रा 2ab डिप्लोमैट'.
ये भी पढ़ें - Canada-India संबंधों का इतिहास, 'खालिस्तान' के मुद्दे से क्या बदला?
भविष्य की संभावनाएं बताने वाले एक तरफ़ और इस पूरे घटनाक्रम को ही एक स्क्रिप्ट बनाने वाले एक तरफ़. वेल्लू नाम के एक X यूज़र ने पूछा कि भारत-कनाडा विवाद क्या है? इस पर एक दूसरे यूज़र ने लिखा,
"अक्षय कुमार असल में एक अंडर-कवर R&AW एजेंट हैं, जो कनाडा में वहां के नागरिक बन कर रह रहे थे. उन्होंने 'ख़ालिस्तानी' आतंकवादी को मार गिराया और पिछले महीने ही कनाडा की नागरिकता छोड़, भारत की नागरिकता ले ली. अब जाकर कनाडा की सरकार को इस पूरे खेल के बारे में पता चला है."
कुछ-एक ने इसी स्क्रिप्ट को अक्षय की पिक्चरों के सीन्स के साथ जोड़ कर पोस्ट किया. ऐसा कि 'अक्षय अपने मिशन से लौट रहे हैं'.
सागरकैज़म नाम के यूज़र ने भी 'मुझसे शादी करोगी' के स्वैग-वॉक सीन की तस्वारें पोस्ट कीं और लिखा,
"एकदम सटीक समय पर कनाडा से निकलते हुए अक्षय कुमार."
इस पूरे मीम-तांडव के बीच एक यूज़र ने अक्षय की व्यथा भी सामने लाने की कोशिश की. लिखा कि जब भी भारत-कनाडा के बीच कुछ होता है, अक्षय सोचते होंगे कि वो हर बार बीच में कैसे आ जाते हैं.
हमने आपको मीम्स पढ़वाए. ये भी बताया कि मीम्स शास्वत हैं. लेकिन जब अक्षय ने अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के प्रमोशन के दौरान दी लल्लनटॉप से बात की थी, तब उन्होंने बताया था कि वो इन मीम्स और इस कटाक्ष से कैसे डील करते हैं. उन्होंने कहा था:
"देखिए, मैं हिंदुस्तानी हूं. हिंदुस्तान का हूं. हिंदुस्तानी ही रहूंगा. ये एक कुछ हुआ था उस वक़्त कि जब मेरी फ़िल्में नहीं चल रही थीं. क़रीबन 14-15 फिल्में नहीं चलीं, तब मैंने सोचा थी कि कहीं और जाकर काम कर लूंगा. मेरा एक दोस्त था कनाडा में वो कह रहा था कि मैं इधर आ जाऊं, इधर काम कर लूं."
अक्षय ने आगे कहा था कि कई लोग बाहर जाकर काम करते हैं, लेकिन रहेंगे तो दिल से हिंदुस्तानी.
वीडियो: अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, 1 साल पहले सौरभ द्विवेदी को क्या बताया था?