The Lallantop

अमेरिका में गुजराती पिता-बेटी की गोली मारकर हत्या, आरोपी अरेस्ट

Indians Killed in US: भारतीय मूल के पिता और बेटी की हत्या के आरोपी पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का केस दर्ज किया गया है. बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी को दुकान बंद होने के कारण शराब नहीं मिल सकी थी, इसलिए उसने गोली चला दी.

post-main-image
भारतीय मूल के बाप-बेटी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या. (India Today)

अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में 56 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति और उनकी 24 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे एकोमैक काउंटी में लैंकफोर्ड हाईवे पर स्थित एक सर्विस स्टोर का है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक, मृतकों की पहचान गुजरात के प्रदीप कुमार पटेल और उनकी बेटी उर्मी के तौर पर हुई है. ये दोनों अपने रिश्तेदार के स्टोर यानी दुकान पर काम कर रहे थे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें प्रदीप कुमार पटेल बेसुध हालत में मिले, जिन्हें गोली लगी थी. तलाशी के दौरान उर्मी भी गोली लगने से घायल मिली.

घटनास्थल पर ही प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मी को सेंटारा नॉरफॉक जनरल अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. एकोमैक काउंटी शेरिफ ऑफिस के अधिकारी डब्ल्यू टॉड वेसेल्स ने घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को कंफर्म किया है. 44 साल के आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन को एकोमैक जेल में रखा गया है. उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर, हत्या करने की कोशिश और अपराध के दौरान बंदूक के इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

George Frazier Devon Wharton
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन. (Accomack County Sheriff’s Office)

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी गुरुवार की सुबह शराब खरीदने के लिए दुकान पर पहुंचा और पूछा कि दुकान रात में क्यों बंद थी. इसके बाद उसने पिता और बेटी पर गोलियां चला दीं. इस हमले का मकसद अभी साफ नहीं हो सका है.

लोकल टेलीविजन चैनल WAVY-TV की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोर के मालिक परेश पटेल ने बताया कि मृतक उनके परिवार के सदस्य थे. परेश ने कहा,

मेरे चचेरे भाई की पत्नी और उसके पिता दुकान पर काम कर रहे थे, तभी अचानक एक आदमी आया और उसने गोली चला दी. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए.

प्रदीप पटेल, उनकी पत्नी हंसाबेन और उनकी बेटी उर्मी गुजरात के मेहसाणा जिले से हैं. ये परिवार छह साल पहले अमेरिका आया था. प्रदीप पटेल और हंसाबेन की दो और बेटियां हैं, जिनमें से एक कनाडा और दूसरी अहमदाबाद में रहती है.

बता दें कि ये घटना उत्तरी कैरोलिना में एक सर्विस स्टोर चलाने वाले 36 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति मेनांक पटेल की हत्या के बाद हुई है. डकैती के दौरान पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

वीडियो: Gender Equality Survey: केरल सबसे प्रोग्रेसिव, यूपी सबसे पीछे, महिलाओं की कमाई पर ये पता चला